{"_id":"68c5d848fc4f804fe70693b3","slug":"elephants-trampled-paddy-crop-in-sethi-farm-village-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-136708-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: सेठीफार्म गांव में हाथियों ने रौंदी धान की फसल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: सेठीफार्म गांव में हाथियों ने रौंदी धान की फसल
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:17 AM IST
विज्ञापन

हाथी के उत्पात में बर्बाद हुई फसल। - स्रोत : ग्रामीण
विज्ञापन
बिछिया। निशानगाड़ा रेंज के सेठीफार्म हरिहरपुर लालपुर गांव में शनिवार तड़के जंगली हाथियों का झुंड घुस आया। गांव की सीमा पर लगी वन विभाग की चेनलिंक फेंसिंग तोड़कर पहुंचे हाथियों ने किसानों की धान की एक एकड़ फसल को रौंद दिया।
गांव निवासी जैसमीन कौर, हरदेव कौर, सिमरन कौर, सुखविंदर कौर और जोगा सिंह की लगभग एक एकड़ धान की फसल हाथियों ने रौंदकर चौपट कर दी। अचानक हुए इस हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पीड़ित किसानों ने वन विभाग को मुआवजे के लिए आवेदन दिया है और हाथियों से सुरक्षा की मांग भी की है।
किसानों का कहना है कि आए दिन हाथियों के झुंड खेतों में घुसकर फसलें नष्ट कर रहे हैं, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। डीएफओ सूरज कुमार ने बताया कि सर्वे करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा।

Trending Videos
गांव निवासी जैसमीन कौर, हरदेव कौर, सिमरन कौर, सुखविंदर कौर और जोगा सिंह की लगभग एक एकड़ धान की फसल हाथियों ने रौंदकर चौपट कर दी। अचानक हुए इस हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पीड़ित किसानों ने वन विभाग को मुआवजे के लिए आवेदन दिया है और हाथियों से सुरक्षा की मांग भी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों का कहना है कि आए दिन हाथियों के झुंड खेतों में घुसकर फसलें नष्ट कर रहे हैं, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। डीएफओ सूरज कुमार ने बताया कि सर्वे करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा।