{"_id":"694c36feb4b0a5c5b4001399","slug":"exciting-matches-in-athletics-and-kho-kho-bahraich-news-c-98-1-slko1009-141756-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: एथलेटिक्स और खो-खो में हुए रोमांचक मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: एथलेटिक्स और खो-खो में हुए रोमांचक मुकाबले
विज्ञापन
इंदिरा गांधी स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव में तीरंदाजी में निशाना लगाते सांसद। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में बुधवार को सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन रोचक मुकाबले हुए। इसमें मटेरा, बलहा, चित्तौरा, नानपारा और महसी विधानसभा क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने खो-खो, एथलेटिक्स और तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में अपना पूरा जोर लगाया। विभिन्न खेलों में कुल लगभग 375 खिलाड़ी शामिल हुए।
मुख्य अतिथि सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड ने बालक-बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने खो-खो खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और तीरंदाजी में धनुष चलाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। विशिष्ट अतिथियों में सदर विधायक के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि करणवीर सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह मन्नू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 100 मीटर बालक वर्ग में महसी के शिवम प्रथम, 200 मीटर में अभिषेक और 400 मीटर में सर्वेश ने पहला स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में नानपारा की सावित्री और मोहिनी ने शानदार प्रदर्शन किया। लंबी कूद में नानपारा के ही विष्णु प्रथम रहे।
खो-खो बालक वर्ग में नानपारा ने बलहा को 10-5 से हराया, जबकि बालिका वर्ग में बलहा की टीम 1-0 से विजयी रही।
सभी प्रतियोगिताओं का समापन और पुरस्कार वितरण बृहस्पतिवार को होगा। कार्यक्रम में शिक्षा, नगर पालिका, चिकित्सा और पुलिस विभाग का सहयोग रहा। अंत में क्रीड़ा अधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार जताया।
Trending Videos
मुख्य अतिथि सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड ने बालक-बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने खो-खो खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और तीरंदाजी में धनुष चलाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। विशिष्ट अतिथियों में सदर विधायक के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि करणवीर सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह मन्नू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 100 मीटर बालक वर्ग में महसी के शिवम प्रथम, 200 मीटर में अभिषेक और 400 मीटर में सर्वेश ने पहला स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में नानपारा की सावित्री और मोहिनी ने शानदार प्रदर्शन किया। लंबी कूद में नानपारा के ही विष्णु प्रथम रहे।
खो-खो बालक वर्ग में नानपारा ने बलहा को 10-5 से हराया, जबकि बालिका वर्ग में बलहा की टीम 1-0 से विजयी रही।
सभी प्रतियोगिताओं का समापन और पुरस्कार वितरण बृहस्पतिवार को होगा। कार्यक्रम में शिक्षा, नगर पालिका, चिकित्सा और पुलिस विभाग का सहयोग रहा। अंत में क्रीड़ा अधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार जताया।
