{"_id":"694c374b2fc4405b4003c319","slug":"important-decisions-taken-in-the-management-committee-meeting-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-141745-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: प्रबंध समिति की बैठक में हुए महत्वपूर्ण फैसले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: प्रबंध समिति की बैठक में हुए महत्वपूर्ण फैसले
विज्ञापन
कॉलेज में बैठक को संबोधित करते डीएम। -संवाद
विज्ञापन
शिवपुर । सआदत इंटर कॉलेज नानपारा की प्रबंध समिति की बैठक में बुधवार को महत्वपूर्ण फैसले हुए। बैठक की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष डीएम अक्षय त्रिपाठी ने की। पदेन उपाध्यक्ष के रूप में एसडीएम मोनालिसा जौहरी और पदेन प्रबंधक तहसीलदार रविकांत दुबे भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक में कहा गया कि आजीवन एवं साधारण सदस्यता के लिए कम से कम एक या दो लाख रुपये का शुल्क निर्धारित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिससे विद्यालय की वित्तीय स्थिति में सुधार हो सके। इसके अतिरिक्त, शिक्षकों की पूर्ण प्रोन्नति एवं नियुक्ति की पुष्टि करने तथा सहकारी बैंक में फंसे विद्यालय के फंड को जारी कराने के प्रयासों पर भी चर्चा की गई। कागजों में विद्यालय का नाम सही दर्ज कराने का मुद्दा भी उठा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद मिश्रा ने ब्लॉक द्वारा विद्यालय की जमीन पर नाली निर्माण को लेकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि तहसील द्वारा निर्धारित स्थान से अधिक जगह पर नाली बना दी गई है, जिससे विद्यालय की भूमि का अतिक्रमण हुआ है। इस पर डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया कि अतिक्रमण से हुई क्षति की पूर्ति कराई जाए।
इस दौरान प्रबंध समिति के आजीवन एवं साधारण सदस्यों सहित कई अन्य लोग बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के बाद एसडीएम मोनालिसा जौहरी, तहसीलदार रविकांत दुबे और नायब तहसीलदार अक्षय पांडे ने कॉलेज परिसर में पहुंचे 12 निराश्रितों को कंबल वितरित किए।
Trending Videos
बैठक में कहा गया कि आजीवन एवं साधारण सदस्यता के लिए कम से कम एक या दो लाख रुपये का शुल्क निर्धारित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिससे विद्यालय की वित्तीय स्थिति में सुधार हो सके। इसके अतिरिक्त, शिक्षकों की पूर्ण प्रोन्नति एवं नियुक्ति की पुष्टि करने तथा सहकारी बैंक में फंसे विद्यालय के फंड को जारी कराने के प्रयासों पर भी चर्चा की गई। कागजों में विद्यालय का नाम सही दर्ज कराने का मुद्दा भी उठा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद मिश्रा ने ब्लॉक द्वारा विद्यालय की जमीन पर नाली निर्माण को लेकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि तहसील द्वारा निर्धारित स्थान से अधिक जगह पर नाली बना दी गई है, जिससे विद्यालय की भूमि का अतिक्रमण हुआ है। इस पर डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया कि अतिक्रमण से हुई क्षति की पूर्ति कराई जाए।
इस दौरान प्रबंध समिति के आजीवन एवं साधारण सदस्यों सहित कई अन्य लोग बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के बाद एसडीएम मोनालिसा जौहरी, तहसीलदार रविकांत दुबे और नायब तहसीलदार अक्षय पांडे ने कॉलेज परिसर में पहुंचे 12 निराश्रितों को कंबल वितरित किए।
