{"_id":"6944663159aadba29a075c8a","slug":"farmers-should-adopt-new-farming-techniques-shahi-bahraich-news-c-98-1-slko1009-141438-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"खेती की नई तकनीक अपनाएं किसान : शाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खेती की नई तकनीक अपनाएं किसान : शाही
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 19 Dec 2025 02:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। चित्तौरा विकास खंड की ग्राम पंचायत सूरजापुर माफी में बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी एवं किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे। उन्होंने किसानों को खेती में नई तकनीक अपनाने, फसल विविधीकरण और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, प्रगतिशील किसान जय सिंह भी मौजूद रहे, जिन्हें पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उप निदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी सहित कई कृषि अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने किसानों को उन्नत बीज, खाद, सिंचाई और फसल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। किसान पाठशाला में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, प्रगतिशील किसान जय सिंह भी मौजूद रहे, जिन्हें पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उप निदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी सहित कई कृषि अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों ने किसानों को उन्नत बीज, खाद, सिंचाई और फसल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। किसान पाठशाला में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
