सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bahraich News ›   Rahul Gandhi is unable to understand the issue of SIR: Brijbhushan Sharan

राहुल गांधी नहीं समझ पा रहे एसआईआर का मुद्दा : बृजभूषण शरण

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन
Rahul Gandhi is unable to understand the issue of SIR: Brijbhushan Sharan
मेधावियों को सम्मानित करते पूर्व सांसद व अन्य। - फोटो : मेधावियों को सम्मानित करते पूर्व सांसद व अन्य।
विज्ञापन
बहराइच। सिविल लाइन स्थित सांसद कोठी पर मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह रहे। समारोह में उन्होंने क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।
Trending Videos

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एसआईआर मुद्दे पर दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह समझ ही नहीं आ रहा कि एसआईआर कोई मुद्दा नहीं है। इसे हिंदू-मुस्लिम नजरिये से देखना गलत है, क्योंकि इसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों के ही कई नाम हटेंगे। उन्होंने कहा कि जहां लोग दो जगह मतदाता बने हैं, औसत के अनुसार वहीं से नाम कटेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एसआईआर के विरोध पर उन्होंने कहा कि उनकी चिंता इसलिए है, क्योंकि कई नाम बंग्लादेश से जुड़े होते हैं। ऐसे लोग दोनों जगह सुविधाएं लेते हैं, इसलिए यह चिंता उनके लिए ज्यादा है। बृजभूषण ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी चिंता का समाधान मेरे पास नहीं है।
आगामी चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक व्यक्ति हैं और जनता तय करेगी कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह ऐसे क्षेत्र की तलाश कर रहे हैं जहां भाजपा के नाम पर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा हो।
प्रतिभा सम्मान समारोह पर उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 1992 से चल रहा है। तब उन्होंने स्वच्छ साक्षर और हरा-भरा गोंडा का नारा दिया था, जिसे बाद में पूरे देवीपाटन मंडल तक बढ़ाया गया। मंडल के 42 ब्लॉकों के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले सीनियर वर्ग जूनियर वर्ग व सब जूनियर वर्क के विजेताओं को टीवीएस मोटरसाइकिल दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 21000 रुपये नगद व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 11000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed