{"_id":"692f31c66bd15f95a00b0cca","slug":"rahul-gandhi-is-unable-to-understand-the-issue-of-sir-brijbhushan-sharan-bahraich-news-c-98-1-slko1009-140609-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"राहुल गांधी नहीं समझ पा रहे एसआईआर का मुद्दा : बृजभूषण शरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राहुल गांधी नहीं समझ पा रहे एसआईआर का मुद्दा : बृजभूषण शरण
विज्ञापन
मेधावियों को सम्मानित करते पूर्व सांसद व अन्य।
- फोटो : मेधावियों को सम्मानित करते पूर्व सांसद व अन्य।
विज्ञापन
बहराइच। सिविल लाइन स्थित सांसद कोठी पर मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह रहे। समारोह में उन्होंने क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एसआईआर मुद्दे पर दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह समझ ही नहीं आ रहा कि एसआईआर कोई मुद्दा नहीं है। इसे हिंदू-मुस्लिम नजरिये से देखना गलत है, क्योंकि इसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों के ही कई नाम हटेंगे। उन्होंने कहा कि जहां लोग दो जगह मतदाता बने हैं, औसत के अनुसार वहीं से नाम कटेंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एसआईआर के विरोध पर उन्होंने कहा कि उनकी चिंता इसलिए है, क्योंकि कई नाम बंग्लादेश से जुड़े होते हैं। ऐसे लोग दोनों जगह सुविधाएं लेते हैं, इसलिए यह चिंता उनके लिए ज्यादा है। बृजभूषण ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी चिंता का समाधान मेरे पास नहीं है।
आगामी चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक व्यक्ति हैं और जनता तय करेगी कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह ऐसे क्षेत्र की तलाश कर रहे हैं जहां भाजपा के नाम पर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा हो।
प्रतिभा सम्मान समारोह पर उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 1992 से चल रहा है। तब उन्होंने स्वच्छ साक्षर और हरा-भरा गोंडा का नारा दिया था, जिसे बाद में पूरे देवीपाटन मंडल तक बढ़ाया गया। मंडल के 42 ब्लॉकों के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले सीनियर वर्ग जूनियर वर्ग व सब जूनियर वर्क के विजेताओं को टीवीएस मोटरसाइकिल दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 21000 रुपये नगद व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 11000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया गया।
Trending Videos
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एसआईआर मुद्दे पर दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह समझ ही नहीं आ रहा कि एसआईआर कोई मुद्दा नहीं है। इसे हिंदू-मुस्लिम नजरिये से देखना गलत है, क्योंकि इसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों के ही कई नाम हटेंगे। उन्होंने कहा कि जहां लोग दो जगह मतदाता बने हैं, औसत के अनुसार वहीं से नाम कटेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एसआईआर के विरोध पर उन्होंने कहा कि उनकी चिंता इसलिए है, क्योंकि कई नाम बंग्लादेश से जुड़े होते हैं। ऐसे लोग दोनों जगह सुविधाएं लेते हैं, इसलिए यह चिंता उनके लिए ज्यादा है। बृजभूषण ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी चिंता का समाधान मेरे पास नहीं है।
आगामी चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक व्यक्ति हैं और जनता तय करेगी कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह ऐसे क्षेत्र की तलाश कर रहे हैं जहां भाजपा के नाम पर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा हो।
प्रतिभा सम्मान समारोह पर उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 1992 से चल रहा है। तब उन्होंने स्वच्छ साक्षर और हरा-भरा गोंडा का नारा दिया था, जिसे बाद में पूरे देवीपाटन मंडल तक बढ़ाया गया। मंडल के 42 ब्लॉकों के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले सीनियर वर्ग जूनियर वर्ग व सब जूनियर वर्क के विजेताओं को टीवीएस मोटरसाइकिल दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 21000 रुपये नगद व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 11000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया गया।