{"_id":"69615fb3c3df2ff871037a35","slug":"sdm-inspected-bonfire-and-night-shelters-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-142536-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: एसडीएम ने किया अलाव व रैन बसेरों का निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: एसडीएम ने किया अलाव व रैन बसेरों का निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुपईडीहा। शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने देर शाम रुपईडीहा नगर पंचायत कार्यालय परिसर में संचालित रैन बसेरा तथा नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए अलाव स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले रैन बसेरा पहुंचकर वहां ठहरने की व्यवस्था, साफ-सफाई, बिस्तर, कंबल, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों की गहन जांच की।
संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ठंड के इस दौर में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चलती रहें और लोगों को समय पर राहत मिले। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राम बदन सहित नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ठंड के इस दौर में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चलती रहें और लोगों को समय पर राहत मिले। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राम बदन सहित नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन