{"_id":"68fe808f3657a3a8900b087e","slug":"150-crore-will-be-spent-on-cleaning-canals-for-the-rabi-season-ballia-news-c-190-bal1001-150878-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: रबी सीजन के लिए 1.50 करोड़ से की जाएगी नहरों की सफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: रबी सीजन के लिए 1.50 करोड़ से की जाएगी नहरों की सफाई
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिया। नहरों की सिल्ट सफाई की योजना तैयार हो गई है। इस वर्ष नहरों की सिल्ट की सफाई पर 1.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सिंचाई विभाग की तरफ से 15 दिसंबर के पहले नहरों की सफाई कर ली जाएगी। जिससे किसानों को रबी की फसलों के लिए पानी मिल सके।
सिंचाई विभाग की तरफ से नहरों की सफाई के लिए जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसमें दोहरीघाट पंप कैनाल के अलाव शारदा सहायक नहर-31 की भी कुछ नहरें भी शामिल हैं, जो आजमगढ़ से जिले के कुछ क्षेत्रों तक आती है।
जिले में नहरों की लंबाई 366 किलोमीटर है। इसमें मुख्य नहर 74 किलोमीटर लंबी है। माइनरों की संख्या 50 है।
सिकंदरपुर क्षेत्र में पूर व पंदह रजवाहा से लगभग 5200 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है। पूर रजवाहा की लंबाई 28.800 किलोमीटर है, जिससे 14 माइनरों में जलापूर्ति की जाती है। वहीं, पंदह रजवाहा से 1832 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है।
सिंचाई विभाग के एक्सईएन राकेश कुमार ने बताया कि नहरों की सफाई के लिए 1.50 कराेड़ का प्रस्ताव है। इसमें आजमगढ़ व मऊ से आने वाली नहरें भी शामिल हैं।
उन नहरों की सफाई संबंधित सिंचाई विभाग की तरफ से होता है लेकिन प्रस्ताव अपने जिले में भेजा जाता है।
सिंचाई विभाग की तरफ से नहरों की सफाई के लिए जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसमें दोहरीघाट पंप कैनाल के अलाव शारदा सहायक नहर-31 की भी कुछ नहरें भी शामिल हैं, जो आजमगढ़ से जिले के कुछ क्षेत्रों तक आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में नहरों की लंबाई 366 किलोमीटर है। इसमें मुख्य नहर 74 किलोमीटर लंबी है। माइनरों की संख्या 50 है।
सिकंदरपुर क्षेत्र में पूर व पंदह रजवाहा से लगभग 5200 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है। पूर रजवाहा की लंबाई 28.800 किलोमीटर है, जिससे 14 माइनरों में जलापूर्ति की जाती है। वहीं, पंदह रजवाहा से 1832 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है।
सिंचाई विभाग के एक्सईएन राकेश कुमार ने बताया कि नहरों की सफाई के लिए 1.50 कराेड़ का प्रस्ताव है। इसमें आजमगढ़ व मऊ से आने वाली नहरें भी शामिल हैं।
उन नहरों की सफाई संबंधित सिंचाई विभाग की तरफ से होता है लेकिन प्रस्ताव अपने जिले में भेजा जाता है।