सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ballia News ›   Viral fever, joint pain and respiratory patients reached more

Ballia News: वायरल फीवर, जोड़ों में दर्द व सांस रोगी ज्यादा पहुंचे

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 27 Oct 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
Viral fever, joint pain and respiratory patients reached more
मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चितबड़ागांव में मरीजों का उपचार कर - फोटो : लखनऊ-महमूदाबाद हाईवे पर उड़ती धूल।
विज्ञापन
बलिया। गुलाबी ठंड की आहट और दीपावली के बाद वातावरण में पटाखों के कारण हुए प्रदूषण से लोग वायरल फीवर, जोड़ों में दर्द व सांस के रोग से पीड़ित हो रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे जन आरोग्य मेले इन रोगों के मरीज ज्यादा पहुंचे।

जिले के 81 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। आरोग्य मेले के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. योगेंद्र दास ने बताया कि 2972 से ज्यादा मरीजों का इलाज हुआ। जिसमें गंभीर हालत में मिले 11 मरीजों को सीएचसी व जिला अस्पताल रेफर किया गया। एलोपैथ चिकित्सकों की कमी से होम्योपैथ व आयुष चिकित्सकों व फार्मासिस्ट ने मरीजों का इलाज किया। कई केंद्रों पर खून जांच की आस में पहुंचे मरीज निराश हुए। इंदरपुर संवाददाता के अनुसार न्यू पीएचसी बछईपुर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. आशीष चौहान ने 80 मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

एलर्जी, बुखार व सांस रोगियों की संख्या ज्यादा रही। शैलेंद्र त्रिपाठी, बलवीर सिंह व दीपक कुमार मौजूद रहे। न्यू पीएचसी खंदवा पर डाॅ. सुनीता सिंह व न्यू पीएचसी कसौंडर पर डाॅ. राजेश यादव ने मरीजों का इलाज किया।
नगरा संवाददाता के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 56 मरीजों का इलाज हुआ। डॉ. गोविंद सोनकर ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दीं।
इस मौके पर होम्योपैथ के डॉ. अभिमन्यु यादव, फार्मासिस्ट प्रमोद पटेल, मिथिलेश सिंह, अशोक यादव, मुकेश सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। विशुनपुरा संवाददाता के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुरा नंबर दो पर डॉ. अजीत कुमार ने 36 मरीजों तथा इंद्रौली मलकौली स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट दिग्विजय सिंह ने 17 मरीजों का व मालीपुर स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष चिकित्सक डॉ. खालिद 48 मरीजों का उपचार किया। चितबड़ागांव संवाददाता के अनुसार पीएचसी पर डॉक्टर धर्मवीर सरोज ने कुल 32 मरीजों का उपचार किया।
सबसे ज्यादा वायरल फीवर, जोड़ों में दर्द व खांसी के मरीज शामिल रहे। चिकित्सक ने इलाज के साथ मौसम के बदलाव को लेकर जागरूक किया। इस दौरान लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार, स्टाफ नर्स पूजा और विमलेश मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed