{"_id":"68c879a7d66a72300f0ffd0d","slug":"35-doctors-deployed-only-19-found-treating-patients-patients-in-trouble-ballia-news-c-190-1-ana1001-148255-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: 35 डाॅक्टर की तैनाती, सिर्फ 19 ही इलाज करते मिले, मुश्किल में मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: 35 डाॅक्टर की तैनाती, सिर्फ 19 ही इलाज करते मिले, मुश्किल में मरीज
विज्ञापन

विज्ञापन
बलिया। जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था सेवाओं की हालत खराब है। तमाम दावाें के बावजूद जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सक सुबह नौ बजे तक नहीं बैठ रहे। सोमवार को 35 चिकित्सकों की जगह सिर्फ 19 चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया।
कई चिकित्सक छुट्टी पर रहे। जिला अस्पताल की सोमवार की पड़ताल के दौरान सुबह 8:45 बजे तक पर्ची काउंटर पर 52 से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका था। चिकित्सक के इंतजार में मरीज ओपीडी के बाहर बैठकर व खड़े होकर इंतजार करते रहे। 38 किमी दूर लालगंज से आए मनोज सिंह ने बताया कि तेज धूप के कारण मां का इलाज कराने के लिए मौसम खराब होने के बावजूद छह बजे घर से निकल गए। आठ बजे से पहले अस्पताल पहुंच गए। नौ बजे के बाद डॉक्टर ओपीडी में बैठे।
भीड़ होने के कारण चिकित्सक से जांच कराने, खून जांच व दवा लेने में 12 बज गए। जांच रिपोर्ट मंगलवार को मिलेगी। इसी तरह के मरीज मझौवा, हल्दी, गायघाट, निधरिया, पचखोरा, इंदरपुर व कुछ तो गाजीपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी आए थे। सुबह आने वालों में अधिकतर मरीज दूर दूराज क्षेत्र के थे। सीएमएस 9:20 बजे पहुंचकर ओपीडी में बैठे। चिकित्सकों व कर्मचारियों की जांच करने लगे। 36 में से पांच चिकित्सक नौ बजे से पहले ओपीडी में बैठकर मरीजों का इलाज कर रहे थे। अन्य आधा से एक घंटा विलंब से ओपीडी में पहुंचे।

Trending Videos
कई चिकित्सक छुट्टी पर रहे। जिला अस्पताल की सोमवार की पड़ताल के दौरान सुबह 8:45 बजे तक पर्ची काउंटर पर 52 से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका था। चिकित्सक के इंतजार में मरीज ओपीडी के बाहर बैठकर व खड़े होकर इंतजार करते रहे। 38 किमी दूर लालगंज से आए मनोज सिंह ने बताया कि तेज धूप के कारण मां का इलाज कराने के लिए मौसम खराब होने के बावजूद छह बजे घर से निकल गए। आठ बजे से पहले अस्पताल पहुंच गए। नौ बजे के बाद डॉक्टर ओपीडी में बैठे।
विज्ञापन
विज्ञापन
भीड़ होने के कारण चिकित्सक से जांच कराने, खून जांच व दवा लेने में 12 बज गए। जांच रिपोर्ट मंगलवार को मिलेगी। इसी तरह के मरीज मझौवा, हल्दी, गायघाट, निधरिया, पचखोरा, इंदरपुर व कुछ तो गाजीपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी आए थे। सुबह आने वालों में अधिकतर मरीज दूर दूराज क्षेत्र के थे। सीएमएस 9:20 बजे पहुंचकर ओपीडी में बैठे। चिकित्सकों व कर्मचारियों की जांच करने लगे। 36 में से पांच चिकित्सक नौ बजे से पहले ओपीडी में बैठकर मरीजों का इलाज कर रहे थे। अन्य आधा से एक घंटा विलंब से ओपीडी में पहुंचे।