{"_id":"6903c6cf9de7e1604e0de6e4","slug":"3500-tonnes-of-dap-was-sent-to-140-committees-but-farmers-did-not-receive-it-ballia-news-c-190-1-bal1002-151118-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: 140 समितियों को 3500 टन डीएपी भेजी लेकिन किसानों को मिली नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Ballia News: 140 समितियों को 3500 टन डीएपी भेजी लेकिन किसानों को मिली नहीं
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                बलिया। 140 समितियों को 3500 टन डीएपी भेजी गई है लेकिन मांग के अनुसार यह मात्रा कम है। साधन सहकारी समितियों तक खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान परेशान हैं। मुख्यालय पर पर्याप्त मात्रा में खाद होने का दावा प्रशासन लगातार कर रहा है जबकि समितियों पर ताले लटके हैं।  
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
बैरिया संवाददाता के अनुसार बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड कोटवां पर बृहस्पतिवार को ताला लटका हुआ था। पूर्व में सचिव रहे अलीमुद्दीन ने बताया की सचिव हरेंद्र सिंह व नारायणगढ़-श्रीनगर के सचिव धर्मनाथ सिंह के सेवानिवृत्त होने की वजह से एक महीने तक नए सचिव को कार्यभार नहीं मिला है। इससे सहकारी समिति के संचालन में विलंब हो रहा है। अब मधुबनी- चाई छपरा के सचिव विपिन सिंह को कोटवा, हनुमानगंज व नारायणगढ़-श्रीनगर का भी चार्ज मिला है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
प्रभारी सचिव विपिन सिंह ने बताया की कोटवा सहकारी समिति के लिए 400 बोरी डीएपी की मांग की गई है। डीएपी उपलब्ध होते ही किसानों में वितरण किया जाएगा। वहीं, नारायणगढ़- श्रीनगर में भी डीएपी के लिए मांग की गई है। हनुमानगंज-हेमंतपुर के लिए भी डीएपी की मांग की गई है।
चितबड़ागांव संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के बीबीपुर, बढ़वलिया, अख्तियारपुर, टीकरी, मंजूरपुर, नगवा गाई, आशापुर, उसरौली, धर्मापुर, कारों, सुजायत, मानपुर, महरेई, खमीरपुर डीह सहित दर्जनों गांवों के किसान चितबड़ागांव स्थित सहकारी समिति का चक्कर लगा रहे हैं।
किसानों का कहना है कि कई दिनों से समिति का दरवाजा खटखटा रहे हैं, परंतु अभी तक डीएपी नहीं मिली है। सहकारी समिति के परिचालक विवेक मिश्रा ने बताया कि डीएपी की 10 हजार बोरी की मांग की गई है। स्टॉक आते ही किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार वितरण कर दिया जाएगा। मानपुर निवासी राजेश तिवारी ने बताया कि समिति पर डीएपी की कमी के चलते किसान परेशान हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
बैरिया संवाददाता के अनुसार बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड कोटवां पर बृहस्पतिवार को ताला लटका हुआ था। पूर्व में सचिव रहे अलीमुद्दीन ने बताया की सचिव हरेंद्र सिंह व नारायणगढ़-श्रीनगर के सचिव धर्मनाथ सिंह के सेवानिवृत्त होने की वजह से एक महीने तक नए सचिव को कार्यभार नहीं मिला है। इससे सहकारी समिति के संचालन में विलंब हो रहा है। अब मधुबनी- चाई छपरा के सचिव विपिन सिंह को कोटवा, हनुमानगंज व नारायणगढ़-श्रीनगर का भी चार्ज मिला है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            प्रभारी सचिव विपिन सिंह ने बताया की कोटवा सहकारी समिति के लिए 400 बोरी डीएपी की मांग की गई है। डीएपी उपलब्ध होते ही किसानों में वितरण किया जाएगा। वहीं, नारायणगढ़- श्रीनगर में भी डीएपी के लिए मांग की गई है। हनुमानगंज-हेमंतपुर के लिए भी डीएपी की मांग की गई है।
चितबड़ागांव संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के बीबीपुर, बढ़वलिया, अख्तियारपुर, टीकरी, मंजूरपुर, नगवा गाई, आशापुर, उसरौली, धर्मापुर, कारों, सुजायत, मानपुर, महरेई, खमीरपुर डीह सहित दर्जनों गांवों के किसान चितबड़ागांव स्थित सहकारी समिति का चक्कर लगा रहे हैं।
किसानों का कहना है कि कई दिनों से समिति का दरवाजा खटखटा रहे हैं, परंतु अभी तक डीएपी नहीं मिली है। सहकारी समिति के परिचालक विवेक मिश्रा ने बताया कि डीएपी की 10 हजार बोरी की मांग की गई है। स्टॉक आते ही किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार वितरण कर दिया जाएगा। मानपुर निवासी राजेश तिवारी ने बताया कि समिति पर डीएपी की कमी के चलते किसान परेशान हैं।
