{"_id":"6903c23b3d557dd14107dcc9","slug":"case-filed-for-manipulating-date-of-birth-to-get-assistant-teachers-job-ballia-news-c-190-1-bal1001-151107-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: जन्मतिथि में हेरफेर कर सहायक अध्यापक की नौकरी हासिल करने पर मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Ballia News: जन्मतिथि में हेरफेर कर सहायक अध्यापक की नौकरी हासिल करने पर मुकदमा
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                इंदरपुर। कूट रचित ढंग से अंकपत्र में अंकित जन्मतिथि में हेरफेर कर सहायक अध्यापक की नौकरी हासिल करने के आरोप में देवढिया निवासी गणेश यादव के विरुद्ध नगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
विभागीय जांच के बाद गणेश यादव को एक मार्च को बर्खास्त किया गया था। अब उसके खिलाफ में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया कि नगरा के खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने तहरीर दी कि गणेश यादव सहायक अध्यापक चांडी शिक्षा क्षेत्र नगरा को सेवा से पदच्युत कर दिया गया है। गणेश यादव ने जूनियर हाईस्कूल नगरा से वर्ष 1991 में उत्तीर्ण किया था। इसमें जन्मतिथि 4-7-1978 अंकित है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
कालांतर में मोहम्मद शहबान मुस्लिम इंटर काॅलेज नगरा से हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2005 में उत्तीर्ण की गई । इसमें उनकी जन्मतिथि 02-07-1988 अंकित है।
नियुक्ति प्राधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विभागीय जांच के बाद एक मार्च को इन्हें पदच्युत किया गया था। प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया गया था। संवाद
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
विभागीय जांच के बाद गणेश यादव को एक मार्च को बर्खास्त किया गया था। अब उसके खिलाफ में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया कि नगरा के खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने तहरीर दी कि गणेश यादव सहायक अध्यापक चांडी शिक्षा क्षेत्र नगरा को सेवा से पदच्युत कर दिया गया है। गणेश यादव ने जूनियर हाईस्कूल नगरा से वर्ष 1991 में उत्तीर्ण किया था। इसमें जन्मतिथि 4-7-1978 अंकित है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            कालांतर में मोहम्मद शहबान मुस्लिम इंटर काॅलेज नगरा से हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2005 में उत्तीर्ण की गई । इसमें उनकी जन्मतिथि 02-07-1988 अंकित है।
नियुक्ति प्राधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विभागीय जांच के बाद एक मार्च को इन्हें पदच्युत किया गया था। प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया गया था। संवाद
