{"_id":"69090fcee9e17c53700c6759","slug":"backward-district-in-veer-gatha-project-ballia-news-c-190-1-bal1001-151370-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: वीर गाथा प्रोजेक्ट में पिछड़ा जिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Ballia News: वीर गाथा प्रोजेक्ट में पिछड़ा जिला
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                पंदह। शिक्षा मंत्रालय और भारत सरकार की पहल पर चलाए जा रहे वीर गाथा प्रोजेक्ट 5.0 में जिले की स्थिति निराशाजनक है। इस वजह से प्रदेश में जिला 73वें नंबर पर पहुंच गया है।  
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
राज्य परियोजना निदेशक महेंद्र देव के निर्देशों के बावजूद जिले में विद्यार्थियों की सहभागिता अपेक्षा से काफी कम रही है। राज्य परियोजना कार्यालय से जारी पत्र में सभी जिलों को 31 अक्तूबर तक विद्यालय स्तर की गतिविधियां पूरी कर माई जिओवी पोर्टल पर अपलोड सुनिश्चित करने की अपेक्षा की गई थी। जिले से अब तक कुल 831 विद्यार्थियों ने इस परियोजना में सहभागिता दर्ज कराई है, जिनमें से सिर्फ 34 प्रविष्टियां ही पोर्टल पर अपलोड की गई हैं।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
जिले के परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त और माध्यमिक विद्यालयों की संख्या को देखते हुए यह आंकड़ा अत्यंत कम है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, वीरता और सैनिक बलिदानों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना था। विद्यालयों की उदासीनता ने उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले के कई विद्यालयों में न तो प्रतियोगिता आयोजित की और न ही प्रविष्टियां अपलोड की हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने पत्र जारी कर सभी प्रधानाचार्यों और खंड शिक्षा अधिकारियों को वीर गाथा प्रोजेक्ट की प्रविष्टियां तत्काल पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जो विद्यालय इसमें अब लापरवाही करेंगे, उनसे जवाब मांगा जाएगा।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                राज्य परियोजना निदेशक महेंद्र देव के निर्देशों के बावजूद जिले में विद्यार्थियों की सहभागिता अपेक्षा से काफी कम रही है। राज्य परियोजना कार्यालय से जारी पत्र में सभी जिलों को 31 अक्तूबर तक विद्यालय स्तर की गतिविधियां पूरी कर माई जिओवी पोर्टल पर अपलोड सुनिश्चित करने की अपेक्षा की गई थी। जिले से अब तक कुल 831 विद्यार्थियों ने इस परियोजना में सहभागिता दर्ज कराई है, जिनमें से सिर्फ 34 प्रविष्टियां ही पोर्टल पर अपलोड की गई हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            जिले के परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त और माध्यमिक विद्यालयों की संख्या को देखते हुए यह आंकड़ा अत्यंत कम है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, वीरता और सैनिक बलिदानों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना था। विद्यालयों की उदासीनता ने उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले के कई विद्यालयों में न तो प्रतियोगिता आयोजित की और न ही प्रविष्टियां अपलोड की हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने पत्र जारी कर सभी प्रधानाचार्यों और खंड शिक्षा अधिकारियों को वीर गाथा प्रोजेक्ट की प्रविष्टियां तत्काल पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जो विद्यालय इसमें अब लापरवाही करेंगे, उनसे जवाब मांगा जाएगा।