{"_id":"69090f24f59677f1a50323a0","slug":"villagers-created-ruckus-for-10-minutes-in-front-of-the-investigation-team-in-haldirampur-ballia-news-c-190-1-ana1001-151410-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: हल्दीरामपुर में जांच टीम के सामने ग्रामीणों का 10 मिनट तक हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Ballia News: हल्दीरामपुर में जांच टीम के सामने ग्रामीणों का 10 मिनट तक हंगामा
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                बलिया। सीयर ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत हल्दीरामपुर में हुए विकास कार्यों के स्थलीय जांच के लिए सोमवार को जिला स्तरीय गठित दो सदस्यीय टीम पहुंची। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
नरला मठिया गांव में हुए सीसी रोड की जांच के दौरान ग्रामीण भड़क गए और जांच अधिकारियों को उनके वाहन में ही करीब 10 मिनट तक घेरे रखा और हंगामा किया। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत चुनाव नजदीक होने के कारण वर्तमान प्रधान को राजनीति द्वेष से परेशान करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि पूर्व प्रधान को मोहरा बनाकर मनगढ़ंत एवं गलत शिकायत कराई गई है। हालांकि जांच अधिकारियों ने ग्रामीणों की ओर से जांच में अवरोध उत्पन्न करने एवं किसी तरह के हंगामा से इन्कार किया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राजाराम राजभर की लिखित शिकायत पर वर्तमान प्रधान अनंत देव सिंह की ओर से कराए गए 16 कार्यों की स्थलीय एवं पत्रावली की जांच की गई। जांच अधिकारी के रूप में जिला मत्स्य विभाग अधिकारी विकास ओझा एवं आरईएस की एई रोली विश्वकर्मा ने गांव के विभिन्न टोला में करीब पांच घंटे तक एक-एक कार्य का स्थलीय जांच किया और ग्रामीणों का बयान कलमबद्ध किया।
प्राथमिक स्कूल नरला में आरओ वाटर बूथ, प्राथमिक स्कूल मठिया में टाइल्सीकरण, प्राथमिक स्कूल पनीसरा में बाउंड्रीवाॅल, सहिया में नाली एवं पटिया, श्रीलाल मणि ऋषि मंदिर एवं इंटर काॅलेज में हैंडपंप की मरम्मत के अलावा गांव के विभिन्न टोला में हुए सीसी रोड, खड़ंजा समेत 16 बिंदुओं की जांच की गई।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -- -- -- - 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
जांच रिपोर्ट की पत्रावली जिलाधिकारी को सौंपेंगे : विकास ओझा
हल्दीरामपुर ग्राम पंचायत में विकास कार्य की जांच के बाद देर शाम जिला मत्स्य अधिकारी एवं जांच अधिकारी विकास कुमार ओझा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच समिति के रूप में 16 बिंदुओं की जांच की गई है। जिसकी जांच रिपोर्ट जल्द ही उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                नरला मठिया गांव में हुए सीसी रोड की जांच के दौरान ग्रामीण भड़क गए और जांच अधिकारियों को उनके वाहन में ही करीब 10 मिनट तक घेरे रखा और हंगामा किया। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत चुनाव नजदीक होने के कारण वर्तमान प्रधान को राजनीति द्वेष से परेशान करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि पूर्व प्रधान को मोहरा बनाकर मनगढ़ंत एवं गलत शिकायत कराई गई है। हालांकि जांच अधिकारियों ने ग्रामीणों की ओर से जांच में अवरोध उत्पन्न करने एवं किसी तरह के हंगामा से इन्कार किया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राजाराम राजभर की लिखित शिकायत पर वर्तमान प्रधान अनंत देव सिंह की ओर से कराए गए 16 कार्यों की स्थलीय एवं पत्रावली की जांच की गई। जांच अधिकारी के रूप में जिला मत्स्य विभाग अधिकारी विकास ओझा एवं आरईएस की एई रोली विश्वकर्मा ने गांव के विभिन्न टोला में करीब पांच घंटे तक एक-एक कार्य का स्थलीय जांच किया और ग्रामीणों का बयान कलमबद्ध किया।
प्राथमिक स्कूल नरला में आरओ वाटर बूथ, प्राथमिक स्कूल मठिया में टाइल्सीकरण, प्राथमिक स्कूल पनीसरा में बाउंड्रीवाॅल, सहिया में नाली एवं पटिया, श्रीलाल मणि ऋषि मंदिर एवं इंटर काॅलेज में हैंडपंप की मरम्मत के अलावा गांव के विभिन्न टोला में हुए सीसी रोड, खड़ंजा समेत 16 बिंदुओं की जांच की गई।
जांच रिपोर्ट की पत्रावली जिलाधिकारी को सौंपेंगे : विकास ओझा
हल्दीरामपुर ग्राम पंचायत में विकास कार्य की जांच के बाद देर शाम जिला मत्स्य अधिकारी एवं जांच अधिकारी विकास कुमार ओझा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच समिति के रूप में 16 बिंदुओं की जांच की गई है। जिसकी जांच रिपोर्ट जल्द ही उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।