{"_id":"691ec41520c7627e270ca848","slug":"ballia-road-accident-young-man-died-and-another-injured-in-collision-between-two-bikes-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia Accident: दो बाइक आपस में भिड़ीं, हेलमेट नहीं पहनने से शख्स की हुई मौत, एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia Accident: दो बाइक आपस में भिड़ीं, हेलमेट नहीं पहनने से शख्स की हुई मौत, एक घायल
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:02 PM IST
सार
Ballia News: बलिया में दर्दनाक हादसा हुआ। दो बाइक की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
हादसे के बाद मृतक के भाई को ढांढस बंधाते समाज सेवी सूर्यभान सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के ठेकहां गांव मोड़ पर बृहस्पतिवर को दो बाइकों में आमने- सामने टक्कर हो गई। हादसे में जीत बहादुर राम की मौत हो गई। जबकि भानु सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Trending Videos
कैसे हुआ हादसा
थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के मठ धज्जु गिरि गांव निवासी जीत बहादुर राम (32) बाइक से मांझी की तरफ जा रहे थे। ठेकहां मोड़ पर सिताब दियारा निवासी भानु सिंह बैरिया की तरफ आ रहे थे। दोनों बाइक की टक्कर हो गई। हेलमेट न पहनने से जीत बहादुर सिंह के सिर में गंभीर चोट लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की खबर पर मौके पर चांददीयर पुलिस चौकी प्रभारी एसआई श्याम प्रकाश मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जीत बहादुर राम को मृत घोषित कर दिया। भानु सिंह का प्राथमिक इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें; मऊ में भीषण हादसा: रोडवेज बस की टक्कर से ई-रिक्शा के उड़े परखच्चे, तीन की मौत; सात लोग जिंदगी से लड़ रहे जंग
घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे समाज सेवी सूर्यभान सिंह ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए मृतक के भाई दिनेश राम को आर्थिक सहायता की। प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।