{"_id":"691e184d9720083fc005862a","slug":"korantadih-police-post-was-suspended-in-narhi-extortion-case-8-policemen-suspended-ballia-news-c-190-1-ana1001-152409-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: नरहीं वसूली कांड में सस्पेंड हुई थी कोरंटाडीह पुलिस चौकी, निलंबित हुए 8 पुलिस वाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: नरहीं वसूली कांड में सस्पेंड हुई थी कोरंटाडीह पुलिस चौकी, निलंबित हुए 8 पुलिस वाले
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिया। गोपालनगर पुलिस चौकी की ही तरह लगभग डेढ़ साल पहले पूरी कोरंटाडीह पुलिस चौकी को सस्पेंड किया गया था। नरहीं वसूली कांड में चौकी प्रभारी सहित आठ कर्मियों पर कार्रवाई की गई थी।
वाराणसी के एडीजी पीयूष मोर्डिया और आजमगढ़ के तत्कालीन डीआईजी वैभव कृष्ण ने जुलाई 2024 में ट्रक में बैठकर यूपी-बिहार बाॅर्डर पर भरौली गोलंबर पर छापेमारा था। ट्रकों से वसूली रैकेट का खुलासा किया था। पुलिसकर्मी और दलाल बिहार से बालू, गिट्टी लादकर यूपी में आने वाले ट्रकों से वसूली करते थे। प्रति ट्रक 500 रुपये वसूली की जाती थी। कार्रवाई के दौरान दो पुलिसकर्मियों और 16 दलालों समेत कुल 18 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया था।
इस मामले में थानाध्यक्ष नरहीं पन्ने लाल, कोरंटाडीह चौकी प्रभारी राजेश प्रभाकर और अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी का तबादला कर दिया और सदर पुलिस उपाधीक्षक शुभ सूचित को निलंबित कर दिया।
एडीजी पीयूष मोर्डिया को भरौली अवैध वसूली के साथ बैरिया में अवैध शराब तस्करी की गोपनीय सूचना थी। उन्होंने गोपनीय रूप से चांददियर, जेपीनगर सहित बाॅर्डर क्षेत्रों का जायजा लिया था। थाना प्रभारी उनके रडार पर थे। लेकिन मामले को भांपते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी रहे धर्मवीर सिंह ने बिना किसी कारण लाइन में आमद करा लिया था।
Trending Videos
वाराणसी के एडीजी पीयूष मोर्डिया और आजमगढ़ के तत्कालीन डीआईजी वैभव कृष्ण ने जुलाई 2024 में ट्रक में बैठकर यूपी-बिहार बाॅर्डर पर भरौली गोलंबर पर छापेमारा था। ट्रकों से वसूली रैकेट का खुलासा किया था। पुलिसकर्मी और दलाल बिहार से बालू, गिट्टी लादकर यूपी में आने वाले ट्रकों से वसूली करते थे। प्रति ट्रक 500 रुपये वसूली की जाती थी। कार्रवाई के दौरान दो पुलिसकर्मियों और 16 दलालों समेत कुल 18 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में थानाध्यक्ष नरहीं पन्ने लाल, कोरंटाडीह चौकी प्रभारी राजेश प्रभाकर और अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी का तबादला कर दिया और सदर पुलिस उपाधीक्षक शुभ सूचित को निलंबित कर दिया।
एडीजी पीयूष मोर्डिया को भरौली अवैध वसूली के साथ बैरिया में अवैध शराब तस्करी की गोपनीय सूचना थी। उन्होंने गोपनीय रूप से चांददियर, जेपीनगर सहित बाॅर्डर क्षेत्रों का जायजा लिया था। थाना प्रभारी उनके रडार पर थे। लेकिन मामले को भांपते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी रहे धर्मवीर सिंह ने बिना किसी कारण लाइन में आमद करा लिया था।