बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेले में रौनक बढ़ रही है। सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र जलपरी बनी हुई है। इसे देखकर लोग आकर्षित हो रहे हैं। बुधवार को जलपरी को देखने के लिए लोग उमड़े रहे। शीशे की जार में भरे पानी में कलाबाजी का हर कोई आनंद लेना चाह रहा है।
जलपरी शो में पानी के अंदर बैठी एक लड़की चमकदार परिधान पहने हुए है। मेला घूमने आईं मंजू व अर्चन ने बताया कि शो के लिए 80 रुपये का टिकट लिया। परिवार संग आए बृजेश जायसवाल ने बताया कि पानी भरे शीशे के जार में मछली की तरह तैरती जलपरी का अंदाज काफी अच्छा लगा। बच्चों ने उससे हाथ मिलाए।
भारतेंदुकला मंच पर कामेड़ी नाइट्स शो आज
ददरी मेले के भारतेंदु कला मंच पर 20 नवंबर को कॉमेडी नाइट्स शो होगा। इस विशेष कार्यक्रम में प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तर के हास्य कलाकार रवींद्र जॉनी, राजा रैंचो, जूनियर जॉनी लीवर, सबरस मुर्सानी सहित अन्य ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे। सीडीओ ओजस्वी राज ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ददरी मेले में आने वाले सभी दर्शकों को मनोरंजन से भरपूर एक यादगार संध्या प्रदान करना है। कार्यक्रम शाम को सात बजे से शुरू होगा।

ददरी मेला के मीना बाजार स्थित जलपरी को देखने के लिए टिकट काउंटर पर उमड़ी लोगों की भीड़।संवाद