बलिया। वेतन सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर नपा कार्यालय पर कर्मचारियों को धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों के धरने के कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। कर्मचारियों ने नपा कार्यालय पर तालाबंदी कर ईओ के खिलाफ नारेबाजी की।
इससे नगर पालिका का कार्य पूरी तरह से प्रभावित रहा। अपने कार्यों के आने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ा। उधर, नगर पालिका कर्मियों के धरने के कारण शहर की गलियां व चौराहों से कूड़ का उठान नहीं हुआ। तीन दिन से जमा कूड़े के कारण बदबू उठने लगी है। शहर के सिविल लाइन, बिशुनीपुर, जापलिनगंज, गुलाबदेवी स्कूल, बाबा बालेश्वर मंदिर, मालगोदाम रोड, मिड्ढी, सिविल लाइन, जगदीशपुर में लोग परेशान रहे।
नगर पालिका कर्मचारी नेता भारत भूषण मिश्र ने कहा कि कर्मचारियों का वेतन देने के लिए ईओ ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। दो महीने से कर्मचारियों का वेतन व पेंशन रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद बलिया के कर्मचारी 20 नवंबर को टाउन हाॅल से जुलूस निकाल कर पालिका कार्यालय तक प्रदर्शन करेंगे। इसमें सफाई कर्मी भी शामिल होंगे। इस मौके पर शंभू नाथ रावत, राघव मिश्रा, श्याम जी, निजामुद्दीन, राजेश राम, किशुन रावत, संतोष पांडेय, शंभू यादव, अखिलेश रावत आदि मौजूद थे।