{"_id":"696d33a027fdec35bd035298","slug":"bihar-police-demolished-liquor-distilleries-in-up-region-ballia-news-c-190-1-ana1001-156078-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: बिहार पुलिस ने यूपी क्षेत्र में शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: बिहार पुलिस ने यूपी क्षेत्र में शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त
विज्ञापन
विज्ञापन
बैरिया। गोपालनगर दियारा क्षेत्र में सरयू नदी के दोनों पाटों के बीच उत्तर प्रदेश की सीमा में मांझी पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने सात भट्ठियों को ध्वस्त कर करीब 2000 किलो लहन नष्ट किया। साथ ही शराब बनाने के उपकरण व बर्तन बरामद किया। हालांकि आरोपी नहीं पकड़े गए।
मांझी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हंस ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोपालनगर दियारा क्षेत्र में सरयू नदी के दोनों पाटों के बीच टापू क्षेत्र में कच्ची शराब बनाई जाती है।
27 पुलिस कर्मियों के साथ नाव से बिहार की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख कारोबारी भाग खड़े हुए। वहीं मौके पर पहुंचने के बाद शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करके लहन नष्ट करने के अलावा शराब बनाने के उपकरण व बर्तन जब्त किए गए।
गत महीने शराब के धंधे लिप्त लोगों से सांठगांड में बलिया के पुलिस अधीक्षक डा़ॅ ओमवीर सिंह ने पूरी गोपालनगर पुलिस चौकी को निलंबित कर दिया था। इसके बाद गोपाल नगर पुलिस चौकी नए चौकी इंचार्ज व पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई। बावजूद इसके बिहार पुलिस उत्तर प्रदेश की सीमा में घुसकर शराब के कारोबारी पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
Trending Videos
मांझी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हंस ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोपालनगर दियारा क्षेत्र में सरयू नदी के दोनों पाटों के बीच टापू क्षेत्र में कच्ची शराब बनाई जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
27 पुलिस कर्मियों के साथ नाव से बिहार की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख कारोबारी भाग खड़े हुए। वहीं मौके पर पहुंचने के बाद शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करके लहन नष्ट करने के अलावा शराब बनाने के उपकरण व बर्तन जब्त किए गए।
गत महीने शराब के धंधे लिप्त लोगों से सांठगांड में बलिया के पुलिस अधीक्षक डा़ॅ ओमवीर सिंह ने पूरी गोपालनगर पुलिस चौकी को निलंबित कर दिया था। इसके बाद गोपाल नगर पुलिस चौकी नए चौकी इंचार्ज व पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई। बावजूद इसके बिहार पुलिस उत्तर प्रदेश की सीमा में घुसकर शराब के कारोबारी पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
