UP: अहिल्याबाई की मूर्ति का मामला...बलिया में कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल को पत्र; कार्रवाई की मांग
Ballia News: वाराणसी में अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा को खंडित करने और मणिकर्णिका घाट पर तोड़फोड़ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन बलिया में भी हुआ। कार्यकर्ताओं ने धरना देकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
विस्तार
UP Politics News: जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में सरजू पांडे पार्क, कचहरी परिसर में माता अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति तोड़े जाने तथा वाराणसी के मणिकर्णिका घाट के ध्वस्तीकरण के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। इसके पश्चात राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
धरना सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि काशी जैसी पवित्र और ऐतिहासिक नगरी में सुंदरीकरण के नाम पर माता अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति तोड़ना और मणिकर्णिका घाट को ध्वस्त करना, केवल लापरवाही नहीं बल्कि सुनियोजित रूप से इतिहास और आस्था पर किया गया हमला है। \
भाजपा सरकार धर्म की बात तो करती है, लेकिन उसके संरक्षण में ही धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों को मिटाने का काम हो रहा है। यह सरकार के दोहरे चरित्र का जीवंत प्रमाण है।
भाजपा पर तंज
पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे एवं एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कहा कि वाराणसी नगर निगम द्वारा किया गया यह कृत्य अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है। घाट के मलबे में दबी पड़ी मूर्तियों को तत्काल बाहर निकालकर पुनः सम्मानपूर्वक स्थापित किया जाए।
इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराकर जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में व्यापक जन आंदोलन छेड़ेगी।
इस अवसर पर संदीप विश्वकर्मा, डॉ. मारकंडेय सिंह, बटुक नारायण मिश्रा, चंद्रिका सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, सुमेर कुशवाहा, महबूब निशा, राम नगीना पांडे, जेपी पांडेय, विद्याधर पांडेय, सदानंद गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, सुमन चौबे, पुष्पा यादव, सबीबुल हसन, कमलेश्वर प्रसाद शर्मा, अखिलेश यादव, आलोक यादव, पारस, राजेश उपाध्याय, अवधेश भारती, इंद्रमल यादव आदि उपस्थित रहे।
