{"_id":"696d35352d11689288010af5","slug":"ct-scan-machine-is-out-of-order-80-patients-are-returning-daily-ballia-news-c-190-1-ana1001-156066-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: सीटी स्कैन मशीन खराब, रोज लौट रहे 80 मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: सीटी स्कैन मशीन खराब, रोज लौट रहे 80 मरीज
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बलिया। जिला अस्पताल में तीन दिन से सीटी स्कैन मशीन खराब है। इससे तीन दिन में करीब दो सौ से ज्यादा मरीज लौट चुके हैं। मशीन सही करने के लिए इंजीनियर आए हैं, लेकिन वे फाॅल्ट ठीक नहीं कर सके।
जिले के सिर्फ जिला अस्पताल में निशुल्क सीटी स्कैन जांच की सुविधा है। पीपीपी माॅडल पर सीटी स्कैन मशीन का संचालन होता है। रोजाना करीब 70 से 80 मरीजों का सीटी स्कैन होता है, लेकिन पिछले तीन दिनों से मशीन में फॉल्ट आने से इक्का-दुक्का मरीजों की जांच होने के बाद मशीन बंद हो जा रही है। मशीन के सीपीयू में फाॅल्ट आने की बात कही जा रही है। कर्मचारी की शिकायत पर कंपनी के इंजीनियर दो दिन से मशीन ठीक करने में लगे हैं। साॅफ्टवेयर अपडेट कर रहे हैं।
रविवार सुबह भी चार-पांच मरीजों की जांच के बाद जांच रुक गई। मरीज मशीन ठीक होने के इंतजार में घंटों इंतजार कर लौट गए। सबसे ज्यादा परेशानी सड़क दुर्घटना वाले मरीजों को होती है। उन्हें प्राइवेट जांच केंद्र में जाकर जांच करानी पड़ती है। सीटी स्कैन करने वाले कर्मचारी ने बताया कि सॉफ्टवेयर फाॅल्ट के कारण मशीन की सर्विसिंग की जा रही है। इस बाबत सीएमएस डॉक्टर एसके यादव ने बताया कि कंपनी के इंजीनियर मशीन ठीक करने में लगे हैं। जल्द ही जांच की सुविधा मिलेगी।
Trending Videos
बलिया। जिला अस्पताल में तीन दिन से सीटी स्कैन मशीन खराब है। इससे तीन दिन में करीब दो सौ से ज्यादा मरीज लौट चुके हैं। मशीन सही करने के लिए इंजीनियर आए हैं, लेकिन वे फाॅल्ट ठीक नहीं कर सके।
जिले के सिर्फ जिला अस्पताल में निशुल्क सीटी स्कैन जांच की सुविधा है। पीपीपी माॅडल पर सीटी स्कैन मशीन का संचालन होता है। रोजाना करीब 70 से 80 मरीजों का सीटी स्कैन होता है, लेकिन पिछले तीन दिनों से मशीन में फॉल्ट आने से इक्का-दुक्का मरीजों की जांच होने के बाद मशीन बंद हो जा रही है। मशीन के सीपीयू में फाॅल्ट आने की बात कही जा रही है। कर्मचारी की शिकायत पर कंपनी के इंजीनियर दो दिन से मशीन ठीक करने में लगे हैं। साॅफ्टवेयर अपडेट कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार सुबह भी चार-पांच मरीजों की जांच के बाद जांच रुक गई। मरीज मशीन ठीक होने के इंतजार में घंटों इंतजार कर लौट गए। सबसे ज्यादा परेशानी सड़क दुर्घटना वाले मरीजों को होती है। उन्हें प्राइवेट जांच केंद्र में जाकर जांच करानी पड़ती है। सीटी स्कैन करने वाले कर्मचारी ने बताया कि सॉफ्टवेयर फाॅल्ट के कारण मशीन की सर्विसिंग की जा रही है। इस बाबत सीएमएस डॉक्टर एसके यादव ने बताया कि कंपनी के इंजीनियर मशीन ठीक करने में लगे हैं। जल्द ही जांच की सुविधा मिलेगी।
