{"_id":"696d361380064c81f8031d64","slug":"sites-marked-for-permanent-helipads-in-all-blocks-ballia-news-c-190-1-bal1002-156098-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: सभी ब्लाॅक में स्थायी हेलीपैड के लिए स्थल चिह्नित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: सभी ब्लाॅक में स्थायी हेलीपैड के लिए स्थल चिह्नित
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिया। जिलों में वीआईपी मूवमेंट, प्रशासनिक कार्यों और आपातकालीन सेवाओं जैसे- आपदा राहत के समय बेहतर सहायता के लिए सभी ब्लॉक में स्थायी हेलीपैड बनाने की योजना पर काम तेज से हो रहा है। ताकि आपातकालीन स्थितियों व वीआईपी मूवमेंट में उनका उपयोग किया जा सके।
डीएम के निर्देश पर सभी एसडीएम से स्थायी हेलीपैड बनाए जाने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध करा दिया है। अब जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति की अंतिम मोहर लगाना बाकी है। जिले में मौजूदा समय पुलिस लाइन में स्थाई हेलीपैड हैं। जिले के किसी अन्य जगह पर वीआईपी मूवमेंट होने पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से आनन-फानन में हेलीपैड बनाया जाता था। उसके बाद उसे लावारिस की तरह छोड़ दिया जाता था। इसमें लाखों रुपये खर्च हो जाते थे।
शासन ने अब अपनी भूमि पर स्थायी हेलीपैड बनाने का निर्देश दिया है। इसके लिए एसडीएम भूमि की तलाश में जुट गए थे। हर ब्लाॅक से भूमि का नक्शा जिला मुख्यालय पहुंच गया है। हर साल लगभग आठ से 10 वीआईपी मूवमेंट होते हैं। चुनाव के दौरान वीआईपी मूवमेंट की संख्या बहुत बढ़ जाती है। हेलीपैड के लिए भूमि तलाशी में इसका ख्याल रखा गया है कि मुख्य मार्ग से कनेक्टिविटी हो। ब्लॉक हेडक्वार्टर में खुले एरिया में कम से कम 0.25 हेक्टेयर ज़मीन चिह्नित की गई है।
-- -- -- -
इन ब्लाॅक मुख्यालय पर भूमि चिह्नित
जिले के प्रत्येक तहसील और ब्लॉक मुख्यालय पर हेलीपैड बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। प्रत्येक तहसील मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय के निकट भूमि चिह्नित कर ली गई। कुल 17 स्थल चिह्नित किए गए है। इसमें तहसील बैरिया में कोटवा ग्राम, मुरलीछपरा ब्लॉक में ग्राम इब्राहिमाबाद, बांसडीह तहसील में ग्राम जितौरा, ब्लॉक रेवती मुख्यालय में ग्राम उदवा, ब्लॉक बेरुआरबारी में मिड्ढा, पंदह में ग्राम धनेजा, दुबहर में शेर, सोहाव में शिवपुर खास, बेलहरी में दुधैला, गड़वार में गोविंदपुर) ब्लॉक हनुमानगंज में करनई आदि शामिल हैं।
वर्जन--
जिले में 17 स्थलों पर हेलीपैड बनाने के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है। चिह्नित हेलीपैड स्थल का अंतिम निर्धारण जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी जनपद स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा। बार-बार हेलीपैड बनाए जाने की समस्या से निदान मिलेगा। -त्रिभुवन, सीआरओ
Trending Videos
डीएम के निर्देश पर सभी एसडीएम से स्थायी हेलीपैड बनाए जाने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध करा दिया है। अब जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति की अंतिम मोहर लगाना बाकी है। जिले में मौजूदा समय पुलिस लाइन में स्थाई हेलीपैड हैं। जिले के किसी अन्य जगह पर वीआईपी मूवमेंट होने पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से आनन-फानन में हेलीपैड बनाया जाता था। उसके बाद उसे लावारिस की तरह छोड़ दिया जाता था। इसमें लाखों रुपये खर्च हो जाते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शासन ने अब अपनी भूमि पर स्थायी हेलीपैड बनाने का निर्देश दिया है। इसके लिए एसडीएम भूमि की तलाश में जुट गए थे। हर ब्लाॅक से भूमि का नक्शा जिला मुख्यालय पहुंच गया है। हर साल लगभग आठ से 10 वीआईपी मूवमेंट होते हैं। चुनाव के दौरान वीआईपी मूवमेंट की संख्या बहुत बढ़ जाती है। हेलीपैड के लिए भूमि तलाशी में इसका ख्याल रखा गया है कि मुख्य मार्ग से कनेक्टिविटी हो। ब्लॉक हेडक्वार्टर में खुले एरिया में कम से कम 0.25 हेक्टेयर ज़मीन चिह्नित की गई है।
इन ब्लाॅक मुख्यालय पर भूमि चिह्नित
जिले के प्रत्येक तहसील और ब्लॉक मुख्यालय पर हेलीपैड बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। प्रत्येक तहसील मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय के निकट भूमि चिह्नित कर ली गई। कुल 17 स्थल चिह्नित किए गए है। इसमें तहसील बैरिया में कोटवा ग्राम, मुरलीछपरा ब्लॉक में ग्राम इब्राहिमाबाद, बांसडीह तहसील में ग्राम जितौरा, ब्लॉक रेवती मुख्यालय में ग्राम उदवा, ब्लॉक बेरुआरबारी में मिड्ढा, पंदह में ग्राम धनेजा, दुबहर में शेर, सोहाव में शिवपुर खास, बेलहरी में दुधैला, गड़वार में गोविंदपुर) ब्लॉक हनुमानगंज में करनई आदि शामिल हैं।
वर्जन
जिले में 17 स्थलों पर हेलीपैड बनाने के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है। चिह्नित हेलीपैड स्थल का अंतिम निर्धारण जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी जनपद स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा। बार-बार हेलीपैड बनाए जाने की समस्या से निदान मिलेगा। -त्रिभुवन, सीआरओ
