{"_id":"68124b894bdd2aad41009cab","slug":"bjp-only-does-hindu-muslim-politics-aap-mp-sanjay-made-political-jibes-said-public-will-teach-lesson-2025-04-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: 'सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है BJP', आप सांसद संजय ने किए सियासी तंज; बोले- जनता सिखाएगी सबक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है BJP', आप सांसद संजय ने किए सियासी तंज; बोले- जनता सिखाएगी सबक
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Wed, 30 Apr 2025 09:40 PM IST
सार
Politics News: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर सियासी तंज किए। उन्होंने कहा कि सरकार जात-पात और धर्म की राजनीति कर रही है। युवा पीढ़ी को ऐसी राजनीति से बचना चाहिए।
विज्ञापन
कार्यक्रम के दाैरान सांसद संजय सिंह।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
UP Politics: बलिया के जयप्रकाश नगर पहुंचे आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार नहीं चाहती कि एक समान शिक्षा मिले। भाजपा सिर्फ मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम, जात-पात की राजनीति करती है। भाजपा पिछड़ों, दलितों व आदिवासियों के खिलाफ हमेशा थी और रहेगी।
Trending Videos
उक्त बातें समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आयोजित देश की जनता जवाब दें, शिक्षा में भेदभाव क्यों, भिक्षा नहीं शिक्षा चाहिए... कार्यक्रम में बुधवार को कहीं। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार नहीं चाहती कि सभी बच्चों को सीखने और अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने का समान अवसर मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि शिक्षा में समानता का मतलब है कि हर बच्चे को चाहे उसकी पृष्ठभूमि या परिस्थितियों कैसी भी हो गुणवत्तापुर शिक्षा तक पहुंचे। इससे उन्हें समान अवसर मिले। विशिष्ट अतिथि वंशीधर बृजवासी, मुकेश चन्द्रा, प्रो. सुभाष सिंह, रामाधार पांडेय आदि ने अपने विचार रखे। संयोजक राधेश्याम यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।