UP: पूर्व विधायक और पूर्व सांसद के बीच मारपीट, 27 लोगों पर FIR, दर्जनों नामजद; पांच थानों की पुलिस तैनात
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पूर्व विधायक और पूर्व सांसद के बीच मारपीट हो गई थी। एक दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखी गई है।

विस्तार

पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर विपुलेंद्र प्रताप, ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह, चचेरे भाई अभिनंदन सिंह सहित नौ नामजद व 15 अज्ञात पर व प्रशांत उपाध्याय की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह उनके पुत्र हजारी सिंह सहित 18 नामजद व दर्जनों अज्ञात पर केस दर्ज किया है। सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में पांच थानों की पुलिस फोर्स तैनात है।
ये है पूरा मामला
हल्दी थाने के हुकुम छपरा गंगा घाट पर रविवार की शाम दाह संस्कार में पहुंचे पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह व पूर्व सांसद के बेटे विपुलेंद्र प्रताप सिंह के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विपुलेंद्र के समर्थकों व पूर्व विधायक के बीच हाथापाई और मारपीट हुई। बीच बचाव के बाद दोनों पक्ष वहां से निकले। इसके बाद बैरिया के देवराज ब्रह्म बाबा मोड़ पर भी दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।
इसकी खबर लगते ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। देवराज ब्रह्म बाबा मोड़ पर बैरिया के थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे। उन्होंने हालात संभालते हुए उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना भी दी और आसपास के पांच थानाें की फोर्स मौके पर बुला ली। लगभग 45 मिनट में पांचों थानों के एसओ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए।
इधर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह बैरिया थाने पर पहुंच गए। एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर सिंह व सीओ फहीम कुरैशी बैरिया थाने पहुंचे। विपुलेंद्र और उनके समर्थकों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी। इस दौरान पूरे कस्बे में गहमागहमी बनी हुई थी।
पुलिस ने शुरू की पड़ताल
पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने बैरिया थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया की हुकुम छपरा घाट पर समर्थक श्यामू उपाध्याय की पत्नी के दाह संस्कार में सांत्वना देने पहुंचे थे। इसी दौरान पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र विपुलेंद्र प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मेरी हत्या कराने के लिए हमला कर दिया। इसमें मुझे काफी चोट आई है। पुलिस को विपुलेंद्र प्रताप और समर्थकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। चूंकि घटना हल्दी थाना क्षेत्र की थी इसलिए हल्दी थाना प्रभारी को भी बैरिया बुला लिया गया।
उधर, विपुलेंद्र और उनके समर्थक देर शाम तक सोनबरसा स्थित कोल्ड स्टोरेज पर जमे हुए थे। दूसरे पक्ष की ओर से ये तो कहा जा रहा था कि विधायक सुरेंद्र सिंह के पुत्र ने समर्थकों के साथ देवराज ब्रह्मबाबा मोड़ के पास विपुलेंद्र प्रताप पर हमला किया लेकिन अभी थाने में तहरीर नहीं दी गई थी।
इस बाबत एएसपी कृपाशंकर सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद के पुत्र विपुलेंद्र के समर्थकों के बीच विवाद की सूचना पर बैरिया थाने पर जाकर मामले की जानकारी ली गई है। सुरेंद्र सिंह की तरफ से तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।