{"_id":"697e55c21edfe61ad30913de","slug":"four-teams-were-formed-to-arrest-those-who-removed-clips-from-the-railway-track-ballia-news-c-190-1-ana1001-156898-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: रेलवे ट्रैक की क्लिप निकालने वालों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गईं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: रेलवे ट्रैक की क्लिप निकालने वालों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गईं
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिया। इंदरा- भटनी रेललाइन के किड़िहरापुर स्टेशन के पुल संख्या 55 के पास ट्रैक की 80 क्लिप निकालने के मामले में आरोपियों की तलाश है। आरोपियों गिरफ्तारी के लिए चार टीमों के अलावा टॉक्स टीम का गठन हुआ है। इसमें आरपीएफ, जीआरपी, सीआईबी व भीमपुरा थाने के कर्मी शामिल हैं।
सुरक्षा को लेकर किड़ीहरापुर- इंदरा जंक्शन तक पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। जांच टीम थाना क्षेत्र की क्राइम हिस्ट्री निकाल अपराधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
रेलवे लाइन किनारे बस्ती में रहने वाले व पशुओं को चराने वाले संदिग्घ लोगों से पूछताछ की गई है। रेलवे लाइन की तरफ ग्रामीण पशुओं को चराने व पैदल जाने से कतरा रहे हैं।
गांव में पिछले एक सप्ताह से आने जाने वालों का रिकाॅर्ड खंगाला जा रहा। रेलवे लाइन किनारे रात में सक्रिय मोबाइल नंबरों के बारे में पता लगाने में जुटी है।
किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन के पास अवराई कला गांव के समीप मंगलवार व शुक्रवार की रात एक किमी के अंदर रेल पटरी में लगी 80 क्लिप निकाल दी गईं। उक्त मामले में मऊ आरपीएफ थाना में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन में जुट गई। क्लिप निकालने की घटना के बाद क्षेत्र में आरपीएफ, सीआईबी, आईबी व एलआईयू जांच एजेंसी सक्रिय हैं। वाराणसी मंडलायुक्त आशीष जैन ने टीम के साथ मौका मुआयाना किया और पुल के पास बैरिकेडिंग के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूआई के नेतृत्व में टीम ने जांच की। टॉक्स टीम के अलावा चार टीमें जांच के लिए गठित की गई हैं। शनिवार को टीमों ने गांव में भ्रमण कर मनबढ़ किस्म के युवकों से पूछताछ की। मऊ आरपीएफ प्रभारी अजय सिंह ने कहा कि मामले को लेकर सजगता बरती जा रही है। टॉक्स टीम के अलवा चार टीम का गठन किया गया है।
Trending Videos
सुरक्षा को लेकर किड़ीहरापुर- इंदरा जंक्शन तक पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। जांच टीम थाना क्षेत्र की क्राइम हिस्ट्री निकाल अपराधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे लाइन किनारे बस्ती में रहने वाले व पशुओं को चराने वाले संदिग्घ लोगों से पूछताछ की गई है। रेलवे लाइन की तरफ ग्रामीण पशुओं को चराने व पैदल जाने से कतरा रहे हैं।
गांव में पिछले एक सप्ताह से आने जाने वालों का रिकाॅर्ड खंगाला जा रहा। रेलवे लाइन किनारे रात में सक्रिय मोबाइल नंबरों के बारे में पता लगाने में जुटी है।
किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन के पास अवराई कला गांव के समीप मंगलवार व शुक्रवार की रात एक किमी के अंदर रेल पटरी में लगी 80 क्लिप निकाल दी गईं। उक्त मामले में मऊ आरपीएफ थाना में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन में जुट गई। क्लिप निकालने की घटना के बाद क्षेत्र में आरपीएफ, सीआईबी, आईबी व एलआईयू जांच एजेंसी सक्रिय हैं। वाराणसी मंडलायुक्त आशीष जैन ने टीम के साथ मौका मुआयाना किया और पुल के पास बैरिकेडिंग के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूआई के नेतृत्व में टीम ने जांच की। टॉक्स टीम के अलावा चार टीमें जांच के लिए गठित की गई हैं। शनिवार को टीमों ने गांव में भ्रमण कर मनबढ़ किस्म के युवकों से पूछताछ की। मऊ आरपीएफ प्रभारी अजय सिंह ने कहा कि मामले को लेकर सजगता बरती जा रही है। टॉक्स टीम के अलवा चार टीम का गठन किया गया है।
