सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ballia News ›   Four teams were formed to arrest those who removed clips from the railway track.

Ballia News: रेलवे ट्रैक की क्लिप निकालने वालों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गईं

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:49 AM IST
विज्ञापन
Four teams were formed to arrest those who removed clips from the railway track.
विज्ञापन
बलिया। इंदरा- भटनी रेललाइन के किड़िहरापुर स्टेशन के पुल संख्या 55 के पास ट्रैक की 80 क्लिप निकालने के मामले में आरोपियों की तलाश है। आरोपियों गिरफ्तारी के लिए चार टीमों के अलावा टॉक्स टीम का गठन हुआ है। इसमें आरपीएफ, जीआरपी, सीआईबी व भीमपुरा थाने के कर्मी शामिल हैं।
Trending Videos

सुरक्षा को लेकर किड़ीहरापुर- इंदरा जंक्शन तक पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। जांच टीम थाना क्षेत्र की क्राइम हिस्ट्री निकाल अपराधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रेलवे लाइन किनारे बस्ती में रहने वाले व पशुओं को चराने वाले संदिग्घ लोगों से पूछताछ की गई है। रेलवे लाइन की तरफ ग्रामीण पशुओं को चराने व पैदल जाने से कतरा रहे हैं।
गांव में पिछले एक सप्ताह से आने जाने वालों का रिकाॅर्ड खंगाला जा रहा। रेलवे लाइन किनारे रात में सक्रिय मोबाइल नंबरों के बारे में पता लगाने में जुटी है।
किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन के पास अवराई कला गांव के समीप मंगलवार व शुक्रवार की रात एक किमी के अंदर रेल पटरी में लगी 80 क्लिप निकाल दी गईं। उक्त मामले में मऊ आरपीएफ थाना में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन में जुट गई। क्लिप निकालने की घटना के बाद क्षेत्र में आरपीएफ, सीआईबी, आईबी व एलआईयू जांच एजेंसी सक्रिय हैं। वाराणसी मंडलायुक्त आशीष जैन ने टीम के साथ मौका मुआयाना किया और पुल के पास बैरिकेडिंग के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूआई के नेतृत्व में टीम ने जांच की। टॉक्स टीम के अलावा चार टीमें जांच के लिए गठित की गई हैं। शनिवार को टीमों ने गांव में भ्रमण कर मनबढ़ किस्म के युवकों से पूछताछ की। मऊ आरपीएफ प्रभारी अजय सिंह ने कहा कि मामले को लेकर सजगता बरती जा रही है। टॉक्स टीम के अलवा चार टीम का गठन किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed