{"_id":"6903c1c688582bc8b9067b61","slug":"history-sheeter-involved-in-cattle-smuggling-arrested-in-encounter-shot-in-leg-ballia-news-c-190-1-ana1001-151128-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: पशु तस्करी करने वाला हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Ballia News: पशु तस्करी करने वाला हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        गड़वार पुलिस और पशु तस्करी के आरोपी में हुई मुठभेड में घायल आरोपी को उपचार के लिए ले जाते पुलिस
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                बलिया/ चिलकहर। गड़वार पुलिस ने बुधवार की रात हिस्ट्रीशीटर व वांछित गो तस्कर सुनील गुप्ता को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी। बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
इस पर विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं, आठ केस सिर्फ गोवंश तस्करी के हैं। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि सुनील गुप्ता पर फेफना व पकड़ी थाने में 2017 में गैंगस्टर के दो मुकदमे दर्ज हैं। वह पकड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गड़वार पुलिस जिगनी नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार आता दिखा। रुकने का इशारा किया गया लेकिन उसने मोटरसाइकिल रोके बिना भागने का प्रयास किया। इस दौरान मोटरसाइकिल फिसल गई और बदमाश ने पुलिस से घिरता देख फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
उसकी पहचान सुनील गुप्ता निवासी रक्शा डैनिया थाना पकड़ी के रूप में हुई। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि मैं और मेरे साथी डिंपू कन्नौजिया निवासी ताड़ीबड़ा गांव थाना नगरा, सुनील यादव निवासी सिकिया थाना सिकंदरपुर, तैय्यब खान निवासी बसारिकपुर थाना सिकंदरपुर पशुओं को पिकअप से जाकर बिहार बेच देते हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस व एक खोखा बरामद किया है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
इस पर विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं, आठ केस सिर्फ गोवंश तस्करी के हैं। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि सुनील गुप्ता पर फेफना व पकड़ी थाने में 2017 में गैंगस्टर के दो मुकदमे दर्ज हैं। वह पकड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गड़वार पुलिस जिगनी नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार आता दिखा। रुकने का इशारा किया गया लेकिन उसने मोटरसाइकिल रोके बिना भागने का प्रयास किया। इस दौरान मोटरसाइकिल फिसल गई और बदमाश ने पुलिस से घिरता देख फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
उसकी पहचान सुनील गुप्ता निवासी रक्शा डैनिया थाना पकड़ी के रूप में हुई। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि मैं और मेरे साथी डिंपू कन्नौजिया निवासी ताड़ीबड़ा गांव थाना नगरा, सुनील यादव निवासी सिकिया थाना सिकंदरपुर, तैय्यब खान निवासी बसारिकपुर थाना सिकंदरपुर पशुओं को पिकअप से जाकर बिहार बेच देते हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस व एक खोखा बरामद किया है।
