{"_id":"6903c2118159016ec50717f7","slug":"married-woman-commits-suicide-by-hanging-herself-ballia-news-c-190-1-ana1001-151123-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: विवाहिता ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Ballia News: विवाहिता ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                चितबड़गांव। थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में बुधवार की शाम विवाहिता अंकिता सिंह (25) ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
बीबीपुर गांव निवासी अंगद सिंह की शादी सात साल पहले दौलतपुर निवासी अंकिता सिंह के साथ हुई थी। अंगद सिंह अपना व्यवसाय करता है। पति अंगद ने बताया कि दोपहर में अंकिता ने किसी काम के लिए पैसे मांगे थे। बाद में पैसे देने की बात कही थी। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। बुधवार की शाम को बड़े भाई बाला सिंह के साथ कुछ दूर स्थित डेरे पर गाय को चारा देने चला गया। मां वहां पहले से थी।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
इस दौरान अंकिता घर के मुख्य दरवाजे को बंद कर फंदे पर झूल गई। करीब एक घंटे बाद घर पहुंचा तो दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं खोलने पर दीवार फांद कर आंगन में गया। कमरा न खोलने पर शंका होेने दरवाजा तोड़कर अंदर कमरे में गए तो अंकिता का शव पंखे से दुपट्टे से लटका था। शव को नीचे उतारा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
घटना की सूचना पर विवाहिता के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने हत्या का आरोप लगाया। इस बाबत थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया की खबर पर मौके पर पहुंचकर जांच की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
बीबीपुर गांव निवासी अंगद सिंह की शादी सात साल पहले दौलतपुर निवासी अंकिता सिंह के साथ हुई थी। अंगद सिंह अपना व्यवसाय करता है। पति अंगद ने बताया कि दोपहर में अंकिता ने किसी काम के लिए पैसे मांगे थे। बाद में पैसे देने की बात कही थी। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। बुधवार की शाम को बड़े भाई बाला सिंह के साथ कुछ दूर स्थित डेरे पर गाय को चारा देने चला गया। मां वहां पहले से थी।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            इस दौरान अंकिता घर के मुख्य दरवाजे को बंद कर फंदे पर झूल गई। करीब एक घंटे बाद घर पहुंचा तो दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं खोलने पर दीवार फांद कर आंगन में गया। कमरा न खोलने पर शंका होेने दरवाजा तोड़कर अंदर कमरे में गए तो अंकिता का शव पंखे से दुपट्टे से लटका था। शव को नीचे उतारा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
घटना की सूचना पर विवाहिता के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने हत्या का आरोप लगाया। इस बाबत थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया की खबर पर मौके पर पहुंचकर जांच की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
