{"_id":"692c9fcf98ccb0f1420feae9","slug":"more-than-11000-voters-were-not-found-at-their-addresses-ballia-news-c-190-1-bal1002-153013-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: अपने पते पर नहीं मिले 11 हजार से ज्यादा मतदाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: अपने पते पर नहीं मिले 11 हजार से ज्यादा मतदाता
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिया। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में 11 हजार से ज्यादा ऐसे मतदाता मिले जो अपने पते पर नहीं मिले। इसको लेकर बीएलओ परेशानी में पड़ गए हैं। बीएलओ गांवों में जाकर उनके पते प तलाश रहे है लेकिन अगल-बगल के लोग भी इनके बारे में कुछ नहीं बात पा रहे हैं।
ये ऐसे नाम हैं जो मतदाता सूची में दर्ज हैं, लेकिन सत्यापन के दौरान न तो अपने पते पर मिले और न ही पड़ोसी इनके वहां रहने की जानकारी दे पा रहे हैं। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में इन 11737 वोटर्स में बड़ी संख्या में अवैध अप्रवासी हो सकते हैं। बीएलओ ने जब घर-घर जाकर जांच की, तो कई जगहों पर तो मतदाता के नाम पर दर्ज पते पर कोई घर भी नहीं मिला। कुछ मतदाता पूरी तरह पते से गायब हैं और कुछ का पता ही फर्जी है। यानी जहां उनका नाम दर्ज है, वहां कोई घर ही नहीं है। इन मतदाताओं की गहन जांच चल रही है। इस तरह के जो लोग फर्जी पाए जाएंगे, उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे।
15244 मतदाताओं का दो-दो जगह नाम
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सात विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ चार दिसंबर तक लक्ष्य पूरा करने में लगे हुए हैं। सात विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ की जांच में 15244 मतदाता ऐसे मिले हैं जिनका दो-दो जगहों पर नाम दर्ज है। ऐसे मतदाताओं से भी बीएलओ फाॅर्म भरवा रहे हैं। किसी एक जगह से उनका नाम वोटर लिस्ट से कटेगा। अधिकारी भी इस तरह के नामों का खुद भी मिलान कर रहे हैं। इसके लिए मतदाताओं से एक जगह का प्रमाण भी ले रहे हैं।
एसआईआर में शिथिलता पर 18 बीएलओ के खिलाफ दी तहरीर
बैरिया। एसआईआर में लापरवाही बरतने वाले 18 बीएलओ के खिलाफ बैरिया के उप जिलाधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बैरिया थाने में तहरीर दी है। उप जिला अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम उक्त बीएलओ द्वारा महज 25 प्रतिशत ही एसआईआर की गई है। अधिकारियों के बार-बार के निर्देश व आदेश का उक्त बीएलओ पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज करने को तहरीर थाने में देना पड़ा है। प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया तहरीर मिली है अधिकारियों के निर्देश के अनुपालन में विधिक कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos
ये ऐसे नाम हैं जो मतदाता सूची में दर्ज हैं, लेकिन सत्यापन के दौरान न तो अपने पते पर मिले और न ही पड़ोसी इनके वहां रहने की जानकारी दे पा रहे हैं। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में इन 11737 वोटर्स में बड़ी संख्या में अवैध अप्रवासी हो सकते हैं। बीएलओ ने जब घर-घर जाकर जांच की, तो कई जगहों पर तो मतदाता के नाम पर दर्ज पते पर कोई घर भी नहीं मिला। कुछ मतदाता पूरी तरह पते से गायब हैं और कुछ का पता ही फर्जी है। यानी जहां उनका नाम दर्ज है, वहां कोई घर ही नहीं है। इन मतदाताओं की गहन जांच चल रही है। इस तरह के जो लोग फर्जी पाए जाएंगे, उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
15244 मतदाताओं का दो-दो जगह नाम
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सात विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ चार दिसंबर तक लक्ष्य पूरा करने में लगे हुए हैं। सात विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ की जांच में 15244 मतदाता ऐसे मिले हैं जिनका दो-दो जगहों पर नाम दर्ज है। ऐसे मतदाताओं से भी बीएलओ फाॅर्म भरवा रहे हैं। किसी एक जगह से उनका नाम वोटर लिस्ट से कटेगा। अधिकारी भी इस तरह के नामों का खुद भी मिलान कर रहे हैं। इसके लिए मतदाताओं से एक जगह का प्रमाण भी ले रहे हैं।
एसआईआर में शिथिलता पर 18 बीएलओ के खिलाफ दी तहरीर
बैरिया। एसआईआर में लापरवाही बरतने वाले 18 बीएलओ के खिलाफ बैरिया के उप जिलाधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बैरिया थाने में तहरीर दी है। उप जिला अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम उक्त बीएलओ द्वारा महज 25 प्रतिशत ही एसआईआर की गई है। अधिकारियों के बार-बार के निर्देश व आदेश का उक्त बीएलओ पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज करने को तहरीर थाने में देना पड़ा है। प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया तहरीर मिली है अधिकारियों के निर्देश के अनुपालन में विधिक कार्रवाई की जाएगी। संवाद