{"_id":"692ca08532626be64206d198","slug":"2962-people-were-examined-and-given-medicines-at-81-health-centres-ballia-news-c-190-1-ana1001-153042-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: 81 स्वास्थ्य केंद्रों पर 2962 लोगों की जांच कर दवा दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: 81 स्वास्थ्य केंद्रों पर 2962 लोगों की जांच कर दवा दी
विज्ञापन
मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में मरीजों का उपचार करते चिकित्
- फोटो : हादसे में जान गंवाने वाला एक युवक।
विज्ञापन
बलिया। जिले के 81 स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें 2962 मरीजों का इलाज हुआ। इसमें 436 बच्चे भी रहे। मेले के प्रभारी एसीएमओ डॉक्टर योगेंद्र दास ने बताया कि मेले में सर्दी, जुकाम, बुखार, सांस व फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या ज्यादा रही।
नगरा पीएचसी पर डॉ. गोविंद सोनकर ने 45 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां उपलब्ध कराईं। सर्दी जुकाम, खांसी, गले में खराश, खांसी के मरीजों की संख्या ज्यादा रही। इस मौके पर होम्योपैथ के डॉ. अभिमन्यु यादव, फार्मासिस्ट प्रमोद पटेल, मिथिलेश सिंह, मुकेश सिंह, अशोक यादव सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
इंदरपुर प्राथमिक व न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में सर्दी, जुकाम व खुजली के मरीजों की संख्या ज्यादा रही। न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछईपुर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. आशीष चौहान ने 40 मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया। न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसौंडर पर चिकित्सक डाॅ. राजेश यादव व न्यू पीएचसी खंदवा पर डाॅ. सुनीता सिंह ने मरीजों का इलाज किया।
दुबहर के शिवपुर दियर नई बस्ती अखार में स्थित न्यू पीएचसी पर 33 मरीजों का पंजीकरण कर दवा वितरित की गई।
डॉ. अंजल आदित्य ने बताया कि वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है। खान पान पर विशेष ध्यान दें और तेल मसाला से निर्मित सामग्री को खाने में कम उपयोग करें। इस दौरान वार्ड बॉय नरेंद्र सिंह, वार्ड आया गीता देवी, अक्षय रावत तथा चौकीदार विकास सिंह उपस्थित रहे।
Trending Videos
नगरा पीएचसी पर डॉ. गोविंद सोनकर ने 45 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां उपलब्ध कराईं। सर्दी जुकाम, खांसी, गले में खराश, खांसी के मरीजों की संख्या ज्यादा रही। इस मौके पर होम्योपैथ के डॉ. अभिमन्यु यादव, फार्मासिस्ट प्रमोद पटेल, मिथिलेश सिंह, मुकेश सिंह, अशोक यादव सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदरपुर प्राथमिक व न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में सर्दी, जुकाम व खुजली के मरीजों की संख्या ज्यादा रही। न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछईपुर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. आशीष चौहान ने 40 मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया। न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसौंडर पर चिकित्सक डाॅ. राजेश यादव व न्यू पीएचसी खंदवा पर डाॅ. सुनीता सिंह ने मरीजों का इलाज किया।
दुबहर के शिवपुर दियर नई बस्ती अखार में स्थित न्यू पीएचसी पर 33 मरीजों का पंजीकरण कर दवा वितरित की गई।
डॉ. अंजल आदित्य ने बताया कि वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है। खान पान पर विशेष ध्यान दें और तेल मसाला से निर्मित सामग्री को खाने में कम उपयोग करें। इस दौरान वार्ड बॉय नरेंद्र सिंह, वार्ड आया गीता देवी, अक्षय रावत तथा चौकीदार विकास सिंह उपस्थित रहे।