{"_id":"69309349e1e3b148e9033ef8","slug":"murdered-a-boy-to-avenge-taunts-arrested-in-encounter-ballia-news-c-20-vns1017-1208441-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: लूडो खेलते समय हार जाने पर कसता था तंज, बदला लेने के लिए पानी में डूबोकर भतीजे को मार डाला आरोपी, गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: लूडो खेलते समय हार जाने पर कसता था तंज, बदला लेने के लिए पानी में डूबोकर भतीजे को मार डाला आरोपी, गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:40 AM IST
सार
Ballia Crime News: बलिया जिले में बालक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तंज का बदला लेने के लिए बालक की हत्या की थी।
विज्ञापन
फेफना पुलिस से हुए मुठभेड़ में किशोर के हत्यारोपी युवक को उपचार के लिए ले जाती पुलिस।
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
बलिया जिले के फेफना थाना के आमडारी गांव निवासी 10 वर्षीय यशवंत को पानी में डुबोकर हत्या करने के आरोपी प्रतीक वर्मा को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। आमडारी से पकड़ी जाने वाले मार्ग के पास मंगलवार की देर रात मुठभेड़ हुई। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, खोखा व कीचड़ लगे कपड़े बरामद हुए हैं।
इस वजह से वारदात को दिया अंजाम
शत्रुघ्न के साथ लूडो खेलते समय प्रतीक बार-बार हार जाता था। इस पर शत्रुघ्न उस पर तंज कसते थे। इसी का बदला लेने के लिए प्रतीक ने शत्रुघ्न के भतीजे यशवंत की हत्या कर दी थी। आरोपी पर पहले से ही हत्या प्रयास सहित दो प्राथमिकी दर्ज है।
ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि देर रात फेफना पुलिस टीम आमडारी से पकड़ी जाने वाले मार्ग के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में प्रतीक वर्मा निवासी आमडारी के बाएं पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें; Varanasi News Today: किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को दस साल की सजा, हादसों में दो लोगों की मौत; पढ़ें खबरें
Trending Videos
इस वजह से वारदात को दिया अंजाम
शत्रुघ्न के साथ लूडो खेलते समय प्रतीक बार-बार हार जाता था। इस पर शत्रुघ्न उस पर तंज कसते थे। इसी का बदला लेने के लिए प्रतीक ने शत्रुघ्न के भतीजे यशवंत की हत्या कर दी थी। आरोपी पर पहले से ही हत्या प्रयास सहित दो प्राथमिकी दर्ज है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि देर रात फेफना पुलिस टीम आमडारी से पकड़ी जाने वाले मार्ग के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में प्रतीक वर्मा निवासी आमडारी के बाएं पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें; Varanasi News Today: किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को दस साल की सजा, हादसों में दो लोगों की मौत; पढ़ें खबरें
तालाब के पानी में डूबोकर की थी हत्या
पूछताछ में घायल बदमाश ने बताया कि मोहल्ले के शत्रुघ्न के साथ लूडो खेलते समय वह बार-बार हार जाता था। इस पर शत्रुघ्न उस पर तंज कसते थे। इसी का बदला लेने के लिए रविवार की शाम शत्रुघ्न वर्मा के भतीजे यशवंत को घर के पीछे खेत में ले गया और तालाब के पानी में डुबोकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में रखकर छिपा दिया। घायल प्रतीक वर्मा का सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद चालान कर दिया गया।
पूछताछ में घायल बदमाश ने बताया कि मोहल्ले के शत्रुघ्न के साथ लूडो खेलते समय वह बार-बार हार जाता था। इस पर शत्रुघ्न उस पर तंज कसते थे। इसी का बदला लेने के लिए रविवार की शाम शत्रुघ्न वर्मा के भतीजे यशवंत को घर के पीछे खेत में ले गया और तालाब के पानी में डुबोकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में रखकर छिपा दिया। घायल प्रतीक वर्मा का सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद चालान कर दिया गया।
मां की मौत के बाद दबंग हुआ प्रतीक
मोहल्ले के लोगों के अनुसार, आरोपी प्रतीक का घर यशवंत के घर के पास ही है। उसकी मां की मौत हो चुकी है। पिता कमाने में व्यस्त रहते हैं। इस कारण वह उसकी निगरानी नहीं कर पाते। इससे प्रतीक गलत रास्ते पर चल पड़ा। एक साल पहले दुमदुमा के पास छिनैती की थी। उस मामले में सजा काट कर कुछ दिन पूर्व जेल से बाहर आया था। 15 दिन पूर्व गांव की एक महिला का मोबाइल चुराया था, जो शव के पास मिला था। एक महिला के बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। इसमें शत्रुधन ने उसके चाचा से शिकायत की थी। पुलिस के अनुसार, शत्रुघ्न के तंज कसते पर प्रतीक से कहासुनी भी हुई थी। उसके बाद दोनों ने साथ खेलना बंद कर दिया।
मोहल्ले के लोगों के अनुसार, आरोपी प्रतीक का घर यशवंत के घर के पास ही है। उसकी मां की मौत हो चुकी है। पिता कमाने में व्यस्त रहते हैं। इस कारण वह उसकी निगरानी नहीं कर पाते। इससे प्रतीक गलत रास्ते पर चल पड़ा। एक साल पहले दुमदुमा के पास छिनैती की थी। उस मामले में सजा काट कर कुछ दिन पूर्व जेल से बाहर आया था। 15 दिन पूर्व गांव की एक महिला का मोबाइल चुराया था, जो शव के पास मिला था। एक महिला के बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। इसमें शत्रुधन ने उसके चाचा से शिकायत की थी। पुलिस के अनुसार, शत्रुघ्न के तंज कसते पर प्रतीक से कहासुनी भी हुई थी। उसके बाद दोनों ने साथ खेलना बंद कर दिया।