{"_id":"693096e25b353db5160b3ed5","slug":"kabaddi-karo-defeated-hata-mohalla-18-14-in-the-final-ballia-news-c-190-1-svns1008-153211-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"कबड्डी : फाइनल में कारो ने हाता मोहल्ला को 18-14 से मात दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबड्डी : फाइनल में कारो ने हाता मोहल्ला को 18-14 से मात दी
विज्ञापन
चितबड़ागांव कस्बा स्थित खेल मैदान परिसर में आयोजित फेफना खेल महोत्सव के तहत क्लस्टर पांच के वि
विज्ञापन
बलिया। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित जूनियर बालक कबड्डी के फाइनल में कारो ने हाता मोहल्ला को 18-14 से मात देकर फाइनल जीता।
जूनियर बालिका कबड्डी के फाइनल मुकाबले में मर्चेंट इंटर कॉलेज, चितबड़ागांव ने जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव को 14-7 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। इसके पहले कबड्डी में जमुना राम मेमोरियल स्कूल ने शक्तिपीठ चितबड़ागांव को 16-07 व मर्चेंट इंटर कॉलेज ने आदर्श शिक्षण संस्थान को 14-08 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया था।
वहीं, सीनियर क्रिकेट के फाइनल में मानपुर ने आशापुर को 7 रन व जूनियर क्रिकेट में आदर्श शिक्षण संस्थान आशापुर ने सुल्तानपुर को दस विकेट से पराजित कर खिताब जीता। वॉलीबॉल के फाइनल में धर्मापुर ने अख्तियारपुर को 25-18, 25-21 से मात देकर खिताब जीता। इस मौके पर हरिमोहन सिंह, मोतीचंद गुप्ता, सर्वानंद तिवारी, परमानंद पांडेय, ज्ञान प्रकाश सिंह, जेपी सिंह, मुनीब राजभर, राजमंगल सिंह, देवशरण चौहान, संतोष वर्मा आदि रहे।
''फेफना खेल महोत्सव'' के तहत चितबड़ागांव स्थित खेल मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी व चितबड़ागांव चेयरमैन अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। पूर्व मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विजेता खिलाड़ी ''फेफना खेल महोत्सव'' के 17 से 20 दिसंबर तक नरहीं में आयोजित होने वाले फाइनल में प्रतिभाग करेंगे।
Trending Videos
जूनियर बालिका कबड्डी के फाइनल मुकाबले में मर्चेंट इंटर कॉलेज, चितबड़ागांव ने जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव को 14-7 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। इसके पहले कबड्डी में जमुना राम मेमोरियल स्कूल ने शक्तिपीठ चितबड़ागांव को 16-07 व मर्चेंट इंटर कॉलेज ने आदर्श शिक्षण संस्थान को 14-08 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, सीनियर क्रिकेट के फाइनल में मानपुर ने आशापुर को 7 रन व जूनियर क्रिकेट में आदर्श शिक्षण संस्थान आशापुर ने सुल्तानपुर को दस विकेट से पराजित कर खिताब जीता। वॉलीबॉल के फाइनल में धर्मापुर ने अख्तियारपुर को 25-18, 25-21 से मात देकर खिताब जीता। इस मौके पर हरिमोहन सिंह, मोतीचंद गुप्ता, सर्वानंद तिवारी, परमानंद पांडेय, ज्ञान प्रकाश सिंह, जेपी सिंह, मुनीब राजभर, राजमंगल सिंह, देवशरण चौहान, संतोष वर्मा आदि रहे।
''फेफना खेल महोत्सव'' के तहत चितबड़ागांव स्थित खेल मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी व चितबड़ागांव चेयरमैन अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। पूर्व मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विजेता खिलाड़ी ''फेफना खेल महोत्सव'' के 17 से 20 दिसंबर तक नरहीं में आयोजित होने वाले फाइनल में प्रतिभाग करेंगे।