UP: पटना में प्रसूता की मौत...बलिया में हंगामा, अस्पताल बंद कर भागे डाॅक्टर-कर्मी; जानें 10 दिन पहले का मामला
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की प्रसूता को पटना स्थित निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। वहां इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई। परिजन बैरिया पहुंचे और उस अस्पताल के बाहर हंगामा करने लगे, जहां से पटना भेजा गया था।

विस्तार
Ballia News: बलिया के बैरिया कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल पर प्रसूता की मौत का आरोप लगाकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। अस्पताल कर्मचारी भाग खड़े हुए। इसके बाद परिजन थाना पहुंच लापरवाह चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत किया। शव को पोस्टमार्टम को भेजवाया।

नगर पंचायत के जगदेव गांव निवासी सूरज पासवान की पत्नी अनीशा देवी (25) को 19 अगस्त को प्रसव पीड़ा होने के पर परिजन कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां ऑपरेशन के बाद हालत खराब होने पर चिकित्सक ने प्रसूता को अपने जान-पहचान के पटना स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया।
वहां भर्ती कर इलाज कर रहे थे, शनिवार को हालत बिगड़ने के अनीशा की मौत हो गई। परिजन शव लेकर बैरिया कस्बा स्थित अस्पताल पहुंचे जहां कर्मचारी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद परिजन थाना पहुंचे निजी चिकित्सक की लापरवाही से ऑपरेशन के दौरान नस काटने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया।
थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया ने लापरवाह चिकित्सक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों को समझा कर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।