{"_id":"69653206dadcd8936808a076","slug":"the-station-yard-will-be-illuminated-with-eight-high-mast-lights-ballia-news-c-190-1-ana1001-155690-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: आठ हाई मास्ट लाइट से जगमगाएगा स्टेशन यार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: आठ हाई मास्ट लाइट से जगमगाएगा स्टेशन यार्ड
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिया। रेलवे स्टेशन पर सुंदरीकरण व यात्री सुविधा विस्तार का कार्य तेजी से चल रहा है। स्टेशन परिसर में एक करोड़ की लागत से हाई मास्ट टावर लगाने का कार्य चल रहा है। अमृतपाली वाशिंग पिट से ओवरब्रिज तक 1200 वाट के आठ पोल हाई मास्ट टावर लगेंगे। पूरा स्टेशन यार्ड व परिसर दूधिया रोशनी से जगमग होगा।
रेलवे स्टेशन के यार्ड में लगने वाले हाई मास्ट पोल लाइट 12 मीटर लंबे होंगे और प्रकाश 100 मीटर तक देंगे। रात के समय स्टेशन परिसर में अंधेरा नहीं रहेगा। उत्तरी सर्कुलेटिंग एरिया (महुआ मोड) नए परिसर में लगने वाले हाई मास्ट टावर के लिए फाउंडेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। उत्तरी सर्कुलेटिंग एरिया के साइकिल स्टैंड के बगल में 8 फीट नीचे जमीन में आरसीसी पिलर का फाउंडेशन तैयार हो रहा है। स्टेशन अधीक्षक सुनील सिंह ने कहा कि स्टेशन परिसर में ओवरब्रिज से लेकर माल गोदाम, काजीपुरा रेलवे क्रॉसिंग व अमृत पाली क्रॉसिंग से पूर्व वाशिंग पिट तक पांच हाई मास्ट टावर गाए जाएंगे। बताया कि उसके अलावा महुआ मोड़ से सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय तक सड़क के दोनों तरफ 20-20 मीटर पर बिजली का पोल व लाइट लगाया जाएगा। स्टेशन परिसर में रात के अंधेरा में यात्री सुरक्षित होकर घर के लिए रवाना हो सकते हैं। रेलवे का सामान भी सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा मुख्य सर्कुलेटिंग एरिया में रात में रंग-बिरंगी लाइट जलने वाला पोल लगाने का कार्य भी प्रस्तावित है। प्लेटफार्म संख्या चार के भवन व तीनों प्लेटफार्म पर यात्री सुविधा के लिए 25 एयर सर्कुलेटिंग फैन व पुरानी लाइट हटाकर 240 एलईडी लाइट लगाई गई है। यात्री सुविधा के लिए स्टेशन के बाहर और अंदर प्लेटफार्म पर जगह-जगह सांकेतिक फ्लैक्स बोर्ड लगाए गए हैं। अमृत भारत का पहला फेस मार्च तक खत्म होने की उम्मीद जताई है। पीएम इसका उद्धाटन करेंगे, उसके पूर्व काम खत्म होने पर स्टेशन का दोनों परिसर रात में रोशनी से जगमग करेगा।
रेलवे स्टेशन परिसर में एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से लाइटिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। आठ हाई मास्ट टावर, प्लेटफार्म पर एलईडी लाइट, पंखे आदि लगाए जा रहे हैं। रात के समय स्टेशन की सुंदरता देखते बनेंगी।
-- सुनील सिंह, स्टेशन अधीक्षक बलिया।
Trending Videos
रेलवे स्टेशन के यार्ड में लगने वाले हाई मास्ट पोल लाइट 12 मीटर लंबे होंगे और प्रकाश 100 मीटर तक देंगे। रात के समय स्टेशन परिसर में अंधेरा नहीं रहेगा। उत्तरी सर्कुलेटिंग एरिया (महुआ मोड) नए परिसर में लगने वाले हाई मास्ट टावर के लिए फाउंडेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। उत्तरी सर्कुलेटिंग एरिया के साइकिल स्टैंड के बगल में 8 फीट नीचे जमीन में आरसीसी पिलर का फाउंडेशन तैयार हो रहा है। स्टेशन अधीक्षक सुनील सिंह ने कहा कि स्टेशन परिसर में ओवरब्रिज से लेकर माल गोदाम, काजीपुरा रेलवे क्रॉसिंग व अमृत पाली क्रॉसिंग से पूर्व वाशिंग पिट तक पांच हाई मास्ट टावर गाए जाएंगे। बताया कि उसके अलावा महुआ मोड़ से सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय तक सड़क के दोनों तरफ 20-20 मीटर पर बिजली का पोल व लाइट लगाया जाएगा। स्टेशन परिसर में रात के अंधेरा में यात्री सुरक्षित होकर घर के लिए रवाना हो सकते हैं। रेलवे का सामान भी सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा मुख्य सर्कुलेटिंग एरिया में रात में रंग-बिरंगी लाइट जलने वाला पोल लगाने का कार्य भी प्रस्तावित है। प्लेटफार्म संख्या चार के भवन व तीनों प्लेटफार्म पर यात्री सुविधा के लिए 25 एयर सर्कुलेटिंग फैन व पुरानी लाइट हटाकर 240 एलईडी लाइट लगाई गई है। यात्री सुविधा के लिए स्टेशन के बाहर और अंदर प्लेटफार्म पर जगह-जगह सांकेतिक फ्लैक्स बोर्ड लगाए गए हैं। अमृत भारत का पहला फेस मार्च तक खत्म होने की उम्मीद जताई है। पीएम इसका उद्धाटन करेंगे, उसके पूर्व काम खत्म होने पर स्टेशन का दोनों परिसर रात में रोशनी से जगमग करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन परिसर में एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से लाइटिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। आठ हाई मास्ट टावर, प्लेटफार्म पर एलईडी लाइट, पंखे आदि लगाए जा रहे हैं। रात के समय स्टेशन की सुंदरता देखते बनेंगी।