{"_id":"697e566487504e96db0ccbcc","slug":"two-years-later-227-couples-tied-the-knot-in-a-mass-wedding-ceremony-verified-through-biometrics-ballia-news-c-190-1-bal1002-156908-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: दो साल बाद सामूहिक विवाह, बायोमेट्रिक से किया सत्यापन, 227 जोड़ों ने लिए सात फेरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: दो साल बाद सामूहिक विवाह, बायोमेट्रिक से किया सत्यापन, 227 जोड़ों ने लिए सात फेरे
विज्ञापन
नगर के टाउन पालिटेक्निक स्कूल में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर-वधु को आशी
विज्ञापन
बलिया। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड शनिवार को पूरे दिन गुलजार रहा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह 227 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और फेरे लिए। इसमें एक अल्पसंख्यक वर्ग का जोड़ा भी शामिल रहा।
वहीं, सब रजिस्ट्रार कार्यालय की तरफ से शाम तक 100 जोड़ों को ही प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ऐसे में जोड़ों के आंकड़ों को लेकर संदेह बना रहा। मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर एवं मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
227 जोड़ों का बायोमेट्रिक सत्यापन कर विवाह कराया गया। इनमें 225 जोड़ों ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए, जबकि एक मुस्लिम जोड़े का निकाह संपन्न हुआ। हालांकि प्रशासन के आंकड़ों को लेकर जोड़ों की संख्या स्पष्ट नहीं हो सकी। क्योंकि मुस्लिम वर्ग के पांच जोड़ों ने निकाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। शादी के मंडप में मात्र एक ही जोड़ा पहुंचा।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रति जोड़े को एक लाख की धनराशि प्रदान की गई है। जिसे पांच विभिन्न मदों में खर्च किया जा रहा है।
इसमें 60 हजार की धनराशि वधू के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इसके अतिरिक्त 25 हजार रुपये की उपहार सामग्री प्रदान की जा रही है।
विवाह उपहार के रूप में कुल 24 प्रकार की सामग्री दी जा रही है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, पूर्व मंत्री नारद राय, सुनीता श्रीवास्तव, डीडीओ आनंद प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा, सीआरओ त्रिभुवन, जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर यादव सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Trending Videos
वहीं, सब रजिस्ट्रार कार्यालय की तरफ से शाम तक 100 जोड़ों को ही प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ऐसे में जोड़ों के आंकड़ों को लेकर संदेह बना रहा। मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर एवं मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
227 जोड़ों का बायोमेट्रिक सत्यापन कर विवाह कराया गया। इनमें 225 जोड़ों ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए, जबकि एक मुस्लिम जोड़े का निकाह संपन्न हुआ। हालांकि प्रशासन के आंकड़ों को लेकर जोड़ों की संख्या स्पष्ट नहीं हो सकी। क्योंकि मुस्लिम वर्ग के पांच जोड़ों ने निकाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। शादी के मंडप में मात्र एक ही जोड़ा पहुंचा।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रति जोड़े को एक लाख की धनराशि प्रदान की गई है। जिसे पांच विभिन्न मदों में खर्च किया जा रहा है।
इसमें 60 हजार की धनराशि वधू के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इसके अतिरिक्त 25 हजार रुपये की उपहार सामग्री प्रदान की जा रही है।
विवाह उपहार के रूप में कुल 24 प्रकार की सामग्री दी जा रही है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, पूर्व मंत्री नारद राय, सुनीता श्रीवास्तव, डीडीओ आनंद प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा, सीआरओ त्रिभुवन, जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर यादव सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
