सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ballia News ›   UP Politics CM Yogi is lying Congress leader taunted said 525 cases were registered in Ballia in July

UP Politics: 'सीएम झूठ बोल रहे हैं...', कांग्रेस नेता ने किया तंज; बोले- बलिया में जुलाई में दर्ज हुए 525 केस

अमर उजाला नेटवर्क, बलिया। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 29 Aug 2025 06:41 PM IST
विज्ञापन
सार

Ballia News: यूपी के बलिया जिले में बीते जुलाई महीने में दर्ज मुकदमों को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने सीएम योगी पर तंज किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में अपराध बढ़ रहे हैं।

UP Politics CM Yogi is lying Congress leader taunted said 525 cases were registered in Ballia in July
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश में विगत आठ वर्षों से भाजपा सरकार सत्ता में हैं तब से अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि प्रदेश के मुखिया कहते हैं कि प्रदेश में अपराध जीरो टॉलरेंस पर चल रहा है। कहा कि जैसे प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं, उसी प्रकार प्रदेश का मुख्यमंत्री भी झूठ बोल रहे हैं।

loader
Trending Videos


उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कही। कांग्रेस नेता ने कहा कि जनपद का हालत यह है कि केवल जुलाई महीने में जनपद में 525 मुकदमे कायम हुए हैं। जिसमें अधिकतर छेड़खानी, दलितों पर अत्याचार, आपसी जमीन विवाद जैसे अपराध से संबंधित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस तरह से देखा जाए तो जनपद में औसतन रोज 17 मुकदमे लिखे जा रहे हैं। जनपद में कायम मुकदमों की स्थिति यह है कि उभांव थाना में 32, कोतवाली बलिया में 38, खेजरी में 13, गडवार में 28, दुबहड़ में 8, चितबड़ागांव में 13, दोकटी में 18, नगरा में 25, नरही में 28, पकड़ी में 12, फेफना में 22, बांसडीह में 24, बांसडीह रोड में 21, बैरिया में 35, भीमपुर में 30, मनियर 16, महिला थाना में दो, रसड़ा में 41, रेवती में 35, सहतवार में 11, साइबर क्राइम थाना में एक, सिकंदरपुर में 33, सुखपुरा में 26 और हल्दी थाना में 13 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

साधा सियासी निशाना

इससे यह स्पष्ट होता है की वर्तमान भाजपा की योगी सरकार में अपराधों की संख्या बढ़ी है। यह केवल बलिया जिले की स्थिति है, तो पूरे प्रदेश की क्या स्थिति होगी? इसी आंकड़े से अंदाजा लगा सकते हैं। योगी सरकार केवल जुमले पर चलने का काम कर रही है, जहां अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था ठप है, विकास कार्य ठप है और भाजपा नेताओं की स्थिति यह है कि एक पुल के उद्घाटन के लिए आपस में झगड़ रहे है।

जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपराध और विकास के नाम पर प्रदेश की जनता गुमराह करने पर इस्तीफे की मांग करती है। इस मौके पर संतोष चौबे, सत्य प्रकाश उपाध्याय, बलवंत चौहान, रुपेश चौबे, बिजेंदर पांडे, अरुण श्रीवास्तव, अबुल फैज, राकेश उपाध्याय, राम सहाय मिश्रा, राजेंद्र राम आदि थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed