{"_id":"696d3492c9c932463b0b0165","slug":"wrestlers-from-gorakhpur-hostel-varanasi-and-azamgarh-dominated-the-finals-ballia-news-c-190-1-bal1002-156107-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: फाइनल में गोरखपुर छात्रावास, वाराणसी और आजमगढ़ के पहलवानों का दबदबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: फाइनल में गोरखपुर छात्रावास, वाराणसी और आजमगढ़ के पहलवानों का दबदबा
विज्ञापन
नगर के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान दांव पेच का प्रदर्शन
- फोटो : मथुरा
विज्ञापन
बलिया। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से आयोजित राज्यस्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता में गोरखपुर छात्रावास, वाराणसी एवं आजमगढ़ मंडल के पहलवानों का दबदबा दिखा।
फ्री स्टाइल कुश्ती के 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोरखपुर छात्रावास के आदित्य कुमार यादव प्रथम, वाराणसी के बलिराम यादव द्वितीय तथा आगरा के अजय सैनी व मेरठ के साहिल तृतीय स्थान पर रहे। 65 किलोग्राम भार वर्ग में गोरखपुर के अजय पाल प्रथम, वाराणसी के अखिलेश यादव द्वितीय तथा गोरखपुर के इरशाद शाह व मेरठ के कैफ तृतीय स्थान पर रहे।
74 किलोग्राम भार वर्ग में मेरठ के अली मोहम्मद प्रथम, वाराणसी के मुलायम यादव द्वितीय तथा आगरा के बालकृष्ण व देवीपाटन के प्रहलाद सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 86 किलोग्राम भार वर्ग में गोरखपुर छात्रावास के विवेक चौहान प्रथम, बस्ती के सुंदरम यादव द्वितीय तथा अलीगढ़ के तनुज तोमर व अयोध्या के कौशल यादव तीसरे स्थान पर रहे। 92 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी के हिमांशु यादव प्रथम, आगरा के धर्मवीर यादव द्वितीय तथा मोहम्मद एहसान व गोरखपुर के आदित्य निषाद तीसरे स्थान पर रहे। 97 किलोग्राम भार वर्ग में मिर्जापुर के शनि प्रथम, अयोध्या के सलमान तथा आगरा के राहुल द्वितीय और वाराणसी के अंकुर तृतीय रहे। 125 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी के अंकित यादव प्रथम, आजमगढ़ के अश्विनी सिंह द्वितीय तथा गोरखपुर छात्रावास के अतुल पाल एवं प्रयागराज के अंकुर यादव तृतीय स्थान पर रहे। ग्रीको रोमन के 55 किलोग्राम भार वर्ग में गोरखपुर छात्रावास के अतुल पटेल प्रथम, कानपुर के शिवचंद यादव द्वितीय तथा वाराणसी के अवधेश यादव व मिर्जापुर के विकास यादव तृतीय स्थान पर रहे।
60 किलोग्राम भार वर्ग में बरेली के आदित्य गुप्ता प्रथम, गोरखपुर छात्रावास के सौरभ यादव द्वितीय तथा अयोध्या के विक्की यादव व गोरखपुर के शिवानंद यादव तृतीय स्थान पर रहे। 67 किलो ग्राम भार वर्ग में गोरखपुर छात्रावास के विनीत यादव प्रथम, वाराणसी के रितेश पटेल द्वितीय था आजमगढ़ के सूरज यादव व बरेली के रवि यादव तीसरे स्थान पर रहे।
77 किलोग्राम भार वर्ग में आजमगढ़ के अनिल यादव, वाराणसी के विष्णु गुप्ता तथा आगरा के ललित कुमार व कानपुर के अंकित यादव 82 किलो ग्राम भार वर्ग में देवीपाटन के हिमांशु यादव, वाराणसी के अनुकल्प यादव तथा अलीगढ़ के रवि कुमार व मिर्जापुर के नीरज यादव 97 किलो ग्राम भार वर्ग में अलीगढ़ के विनीत कुमार, देवीपाटन के राणा यादव तथा मुरादाबाद के उदित कुमार व मेरठ के निखिल 130 किलो ग्राम भार वर्ग में गोरखपुर छात्रावास के सत्यम पाल, आगरा के सुमन तथा आजमगढ़ के सत्यम यादव व वाराणसी के आशुतोष यादव क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
रविवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बतौर मुख्य अतिथि पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। तीन दिवसीय प्रदेशीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कृष्णकांत यादव, रामानंद यादव, जयप्रकाश यादव, राजनाथ प्रसाद, गोरख यादव, गोविंद यादव, अंकित तिवारी, विशाल, सुशील एवं अरविंद आदि ने निभाई। इस दौरान उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव राजकुमार मिश्र, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार सिंह, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय आदि उपस्थित रहे।।
Trending Videos
फ्री स्टाइल कुश्ती के 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोरखपुर छात्रावास के आदित्य कुमार यादव प्रथम, वाराणसी के बलिराम यादव द्वितीय तथा आगरा के अजय सैनी व मेरठ के साहिल तृतीय स्थान पर रहे। 65 किलोग्राम भार वर्ग में गोरखपुर के अजय पाल प्रथम, वाराणसी के अखिलेश यादव द्वितीय तथा गोरखपुर के इरशाद शाह व मेरठ के कैफ तृतीय स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
74 किलोग्राम भार वर्ग में मेरठ के अली मोहम्मद प्रथम, वाराणसी के मुलायम यादव द्वितीय तथा आगरा के बालकृष्ण व देवीपाटन के प्रहलाद सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 86 किलोग्राम भार वर्ग में गोरखपुर छात्रावास के विवेक चौहान प्रथम, बस्ती के सुंदरम यादव द्वितीय तथा अलीगढ़ के तनुज तोमर व अयोध्या के कौशल यादव तीसरे स्थान पर रहे। 92 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी के हिमांशु यादव प्रथम, आगरा के धर्मवीर यादव द्वितीय तथा मोहम्मद एहसान व गोरखपुर के आदित्य निषाद तीसरे स्थान पर रहे। 97 किलोग्राम भार वर्ग में मिर्जापुर के शनि प्रथम, अयोध्या के सलमान तथा आगरा के राहुल द्वितीय और वाराणसी के अंकुर तृतीय रहे। 125 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी के अंकित यादव प्रथम, आजमगढ़ के अश्विनी सिंह द्वितीय तथा गोरखपुर छात्रावास के अतुल पाल एवं प्रयागराज के अंकुर यादव तृतीय स्थान पर रहे। ग्रीको रोमन के 55 किलोग्राम भार वर्ग में गोरखपुर छात्रावास के अतुल पटेल प्रथम, कानपुर के शिवचंद यादव द्वितीय तथा वाराणसी के अवधेश यादव व मिर्जापुर के विकास यादव तृतीय स्थान पर रहे।
60 किलोग्राम भार वर्ग में बरेली के आदित्य गुप्ता प्रथम, गोरखपुर छात्रावास के सौरभ यादव द्वितीय तथा अयोध्या के विक्की यादव व गोरखपुर के शिवानंद यादव तृतीय स्थान पर रहे। 67 किलो ग्राम भार वर्ग में गोरखपुर छात्रावास के विनीत यादव प्रथम, वाराणसी के रितेश पटेल द्वितीय था आजमगढ़ के सूरज यादव व बरेली के रवि यादव तीसरे स्थान पर रहे।
77 किलोग्राम भार वर्ग में आजमगढ़ के अनिल यादव, वाराणसी के विष्णु गुप्ता तथा आगरा के ललित कुमार व कानपुर के अंकित यादव 82 किलो ग्राम भार वर्ग में देवीपाटन के हिमांशु यादव, वाराणसी के अनुकल्प यादव तथा अलीगढ़ के रवि कुमार व मिर्जापुर के नीरज यादव 97 किलो ग्राम भार वर्ग में अलीगढ़ के विनीत कुमार, देवीपाटन के राणा यादव तथा मुरादाबाद के उदित कुमार व मेरठ के निखिल 130 किलो ग्राम भार वर्ग में गोरखपुर छात्रावास के सत्यम पाल, आगरा के सुमन तथा आजमगढ़ के सत्यम यादव व वाराणसी के आशुतोष यादव क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
रविवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बतौर मुख्य अतिथि पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। तीन दिवसीय प्रदेशीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कृष्णकांत यादव, रामानंद यादव, जयप्रकाश यादव, राजनाथ प्रसाद, गोरख यादव, गोविंद यादव, अंकित तिवारी, विशाल, सुशील एवं अरविंद आदि ने निभाई। इस दौरान उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव राजकुमार मिश्र, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार सिंह, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय आदि उपस्थित रहे।।
