{"_id":"69419b089ceb4ea58b038212","slug":"dumper-and-truck-collide-in-dense-fog-two-injured-balrampur-news-c-13-1-lko1038-1519991-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: घने कोहरे में टकराए डंपर और ट्रक, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: घने कोहरे में टकराए डंपर और ट्रक, दो घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन
बलरामपुर के बड़ा पुल चौराहे के पास जेसीबी से हटाया जा रहा अतिक्रमण ।
विज्ञापन
बलरामपुर। अचानक बदले मौसम ने मंगलवार सुबह जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। सर्द हवाओं के साथ घना कोहरा छाने से दृश्यता पांच मीटर रही। बलरामपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के बौद्ध परिपथ पर मेवालाल पुलिस चौकी के पास कोहरे के कारण एक के बाद एक चार डंपर व ट्रक आपस में भिड़ गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों के केबिन क्षतिग्रस्त हो गए। दो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी संतोष कुमार, धर्मेंद्र सिंह व शकील ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे सड़क पर कोहरा इतना घना था कि कुछ ही मीटर आगे देख पाना मुश्किल हो रहा था। इसी दौरान एक डीसीएम और मौरंग लदे डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई।
अचानक ब्रेक लगने से पीछे से आ रहे दो अन्य ट्रक भी चपेट में आ गए, जिससे हादसा और गंभीर हो गया। घायलों की पहचान राजेश निवासी लैबुड़ी और अरुण निवासी चोरघटिया के रूप में हुई है। दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद बौद्ध परिपथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। जिले में तेज रफ्तार से हादसों के ज्यादा मामले आए हैं। यातायात निरीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी मार्ग पर कोई अवैध कट नहीं है।
ब्लैक स्पॉट के चार स्थान तय किए गए थे, जिसमें तीन स्थानों में सुधार हुआ है। अब लैबुड़वा के पास का ब्लैक स्पॉट है। जिसके लिए कार्य प्रस्तावित है। फुलवरिया चौराहे को विकसित किया जा रहा है।
Trending Videos
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों के केबिन क्षतिग्रस्त हो गए। दो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी संतोष कुमार, धर्मेंद्र सिंह व शकील ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे सड़क पर कोहरा इतना घना था कि कुछ ही मीटर आगे देख पाना मुश्किल हो रहा था। इसी दौरान एक डीसीएम और मौरंग लदे डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अचानक ब्रेक लगने से पीछे से आ रहे दो अन्य ट्रक भी चपेट में आ गए, जिससे हादसा और गंभीर हो गया। घायलों की पहचान राजेश निवासी लैबुड़ी और अरुण निवासी चोरघटिया के रूप में हुई है। दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद बौद्ध परिपथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। जिले में तेज रफ्तार से हादसों के ज्यादा मामले आए हैं। यातायात निरीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी मार्ग पर कोई अवैध कट नहीं है।
ब्लैक स्पॉट के चार स्थान तय किए गए थे, जिसमें तीन स्थानों में सुधार हुआ है। अब लैबुड़वा के पास का ब्लैक स्पॉट है। जिसके लिए कार्य प्रस्तावित है। फुलवरिया चौराहे को विकसित किया जा रहा है।
