{"_id":"69273588a2c21cec96100076","slug":"fearing-bulldozers-they-started-removing-encroachments-themselves-balrampur-news-c-99-1-slko1018-137776-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: बुलडोजर के डर से खुद हटाने लगे अतिक्रमण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: बुलडोजर के डर से खुद हटाने लगे अतिक्रमण
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। बुलडोजर चलने के डर से बुधवार को डॉ. मजीद मोड़ से गर्ल्स कॉलेज चौराहा जाने वाले मार्ग पर स्थानीय लोगों ने खुद अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। इसे देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। इसके बाद अतिक्रमण हटाने के लिए नगर में फिर बुलडोजर चलाया जाएगा।
मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन ने डॉ. मजीद मोड़ से पानी टंकी तक सड़क के दोनों तरफ अवैध कब्जे को हटवाया था। पालिका प्रशासन ने सड़क के दोनों तरफ नालियों पर अवैध तरीके से बनाए गए छज्जे को बुलडोजर से ढहा दिया था। अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलने पर कुछ लोगों ने नाराजगी भी जताई लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने कार्रवाई जारी रखी। कार्रवाई से डर कर बुधवार को पानी टंकी के आगे अतिक्रमणकारियों ने खुद से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। हथौड़ा और कटर मशीन से अवैध अतिक्रमण को हटाने में लोग दिन भर जुटे रहे।
24 घंटे बाद फिर चलेगा बुलडोजर
पानी टंकी से गर्ल्स कॉलेज चौराहे तक लोगों ने अतिक्रमण खुद हटाना शुरू कर दिया है। इसे देखते हुए लोगों को कब्जा हटाने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर वीर विनय चौराहे से बहराइच एवं गोंडा रोड पर मानक के अनुरूप सड़क के दोनों तरफ लगाए गए लाल निशान तक जो भी भवन, दुकान या अन्य अवैध कब्जे आएंगे उन्हें गिराया जाएगा। अतिक्रमण हट जाने पर चौराहे का चौड़ीकरण करने के साथ सुंदरीकरण भी कराया जाएगा।
- डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर
Trending Videos
मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन ने डॉ. मजीद मोड़ से पानी टंकी तक सड़क के दोनों तरफ अवैध कब्जे को हटवाया था। पालिका प्रशासन ने सड़क के दोनों तरफ नालियों पर अवैध तरीके से बनाए गए छज्जे को बुलडोजर से ढहा दिया था। अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलने पर कुछ लोगों ने नाराजगी भी जताई लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने कार्रवाई जारी रखी। कार्रवाई से डर कर बुधवार को पानी टंकी के आगे अतिक्रमणकारियों ने खुद से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। हथौड़ा और कटर मशीन से अवैध अतिक्रमण को हटाने में लोग दिन भर जुटे रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
24 घंटे बाद फिर चलेगा बुलडोजर
पानी टंकी से गर्ल्स कॉलेज चौराहे तक लोगों ने अतिक्रमण खुद हटाना शुरू कर दिया है। इसे देखते हुए लोगों को कब्जा हटाने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर वीर विनय चौराहे से बहराइच एवं गोंडा रोड पर मानक के अनुरूप सड़क के दोनों तरफ लगाए गए लाल निशान तक जो भी भवन, दुकान या अन्य अवैध कब्जे आएंगे उन्हें गिराया जाएगा। अतिक्रमण हट जाने पर चौराहे का चौड़ीकरण करने के साथ सुंदरीकरण भी कराया जाएगा।
- डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर