{"_id":"68c83761254de56f9c02b74d","slug":"prostitution-former-office-bearer-of-political-party-and-close-aide-of-mla-under-surveillance-balrampur-news-c-99-1-brp1010-133411-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"देह व्यापार : राजनीतिक दल के पूर्व पदाधिकारी और विधायक के करीबी पर नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देह व्यापार : राजनीतिक दल के पूर्व पदाधिकारी और विधायक के करीबी पर नजर
विज्ञापन

विज्ञापन
बलरामपुर।
नेपाल के सीमावर्ती संवेदनशील जिले में देह व्यापार के तार कई बड़ों से जुड़े हैं। होटल और लॉज की भी सेटिंग उजागर हुई है। पुलिस ने बीते शुक्रवार को चार महिलाओं समेत आठ लोगों का दो होटलों से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि देह व्यापार को सियासी संरक्षण प्राप्त है। पुलिस के अनुसार इनमें एक राजनीतिक दल का पूर्व पदाधिकारी है, तो दूसरा एक चर्चित विधायक का करीबी।
जांच में यह बात सामने आई कि जिले में देह व्यापार नया नहीं है, लंबे समय से यह फल-फूल रहा है। एसपी ने मामले की जड़ खंगालने के लिए एक टीम भी गठित कर दी है। टीम में शामिल एक पुलिस अधिकारी के अनुसार नाम की जानकारी तो हो गई है। दो प्रमुख लोगों के बारे में पता चला है, जिनके संरक्षण में देह व्यापार चल रहा है। इसमें कई और लोग भी शामिल हैं। सभी के बारे में गोपनीय ढंग से छानबीन चल रही है।
शहर के जिन दो होटलों में छापा पड़ा था, वह भी बड़ों के संरक्षण वाले क्षेत्र में ही हैं। इसके अलावा कुछ मोहल्लों के लोगों ने भी देह व्यापार की गोपनीय सूचना पुलिस को दी है, जिसमें यह बात सामने आई है कि वीर विनय चौक से लेकर झारखंडी रेलवे स्टेशन के आसपास हर दिन सौदेबाजी होती है।
मामले में एसपी के कड़े तेवर के बाद सफेदपोश साइलेंट मोड पर चले गए हैं, लेकिन उनके गुर्गे सक्रिय हैं। फिलहाल पुलिस अब ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है और देर-सबेर बड़े खुलासे के संकेत मिले हैं। एसपी विकास कुमार का कहना है कि मामले की जांच हो रही है। हर स्तर से जांच की जा रही है।

Trending Videos
नेपाल के सीमावर्ती संवेदनशील जिले में देह व्यापार के तार कई बड़ों से जुड़े हैं। होटल और लॉज की भी सेटिंग उजागर हुई है। पुलिस ने बीते शुक्रवार को चार महिलाओं समेत आठ लोगों का दो होटलों से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि देह व्यापार को सियासी संरक्षण प्राप्त है। पुलिस के अनुसार इनमें एक राजनीतिक दल का पूर्व पदाधिकारी है, तो दूसरा एक चर्चित विधायक का करीबी।
जांच में यह बात सामने आई कि जिले में देह व्यापार नया नहीं है, लंबे समय से यह फल-फूल रहा है। एसपी ने मामले की जड़ खंगालने के लिए एक टीम भी गठित कर दी है। टीम में शामिल एक पुलिस अधिकारी के अनुसार नाम की जानकारी तो हो गई है। दो प्रमुख लोगों के बारे में पता चला है, जिनके संरक्षण में देह व्यापार चल रहा है। इसमें कई और लोग भी शामिल हैं। सभी के बारे में गोपनीय ढंग से छानबीन चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के जिन दो होटलों में छापा पड़ा था, वह भी बड़ों के संरक्षण वाले क्षेत्र में ही हैं। इसके अलावा कुछ मोहल्लों के लोगों ने भी देह व्यापार की गोपनीय सूचना पुलिस को दी है, जिसमें यह बात सामने आई है कि वीर विनय चौक से लेकर झारखंडी रेलवे स्टेशन के आसपास हर दिन सौदेबाजी होती है।
मामले में एसपी के कड़े तेवर के बाद सफेदपोश साइलेंट मोड पर चले गए हैं, लेकिन उनके गुर्गे सक्रिय हैं। फिलहाल पुलिस अब ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है और देर-सबेर बड़े खुलासे के संकेत मिले हैं। एसपी विकास कुमार का कहना है कि मामले की जांच हो रही है। हर स्तर से जांच की जा रही है।