{"_id":"6930841a4be095e27b0ad474","slug":"40000-looted-after-firing-at-truck-driver-banda-news-c-212-1-sknp1006-136984-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: ट्रक चालक पर फायर कर 40 हजार लूटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: ट्रक चालक पर फायर कर 40 हजार लूटे
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
फोटो- 25 ट्रक के शीशे में मारी गई गोली का निशान। संवाद
विज्ञापन
पैलानी। बालू भंडारण में बालू डालकर खदान जा रहे ट्रक चालक को अज्ञात लोगों ने लूट लिया। ट्रक के शीशे में फरसा मारकर क्षतिग्रस्त किया। ट्रक चालक पर फायर भी किया। ट्रक में डीजल के रखे 30 हजार व वेतन के रखे 10 हजार रुपये लूट ले गए। पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
कुशीनगर जनपद के भगवानपुर गांव निवासी वासुदेव ने बताया कि वह मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधनकलां गांव के पास तुर्री नाला के पास बालू भंडारण में मौरंग डालकर वापस लौट रहा था। इस बीच सिंधनकला गांव के पास सड़क पर उसके ट्रक के सामने एक शराब के नशे में व्यक्ति आ गया और ट्रक रोकने लगा। उसने ट्रक को रोका तो वहां से आठ-10 लोग अज्ञात निकलकर आ गए। उन्होंने ट्रक चालक पर फायर झाेंक दिया।
ट्रक के शीशे में फरसा मारकर तोड़ दिया। उसके पास रखे 40 हजार रुपये लूट लिए। इस पर वह वहां से जान बचाकर जिला परिषद बैरियर पर पहुंचा और घटना की जानकारी खदान में काम कर रहे कर्मचारियों को दी। पैलानी थाना इंस्पेक्टर राजेश वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना की जांच की जा रही है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
Trending Videos
कुशीनगर जनपद के भगवानपुर गांव निवासी वासुदेव ने बताया कि वह मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधनकलां गांव के पास तुर्री नाला के पास बालू भंडारण में मौरंग डालकर वापस लौट रहा था। इस बीच सिंधनकला गांव के पास सड़क पर उसके ट्रक के सामने एक शराब के नशे में व्यक्ति आ गया और ट्रक रोकने लगा। उसने ट्रक को रोका तो वहां से आठ-10 लोग अज्ञात निकलकर आ गए। उन्होंने ट्रक चालक पर फायर झाेंक दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रक के शीशे में फरसा मारकर तोड़ दिया। उसके पास रखे 40 हजार रुपये लूट लिए। इस पर वह वहां से जान बचाकर जिला परिषद बैरियर पर पहुंचा और घटना की जानकारी खदान में काम कर रहे कर्मचारियों को दी। पैलानी थाना इंस्पेक्टर राजेश वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना की जांच की जा रही है।