{"_id":"69318680376a78e78c038683","slug":"banda-clerk-robs-woman-of-rs-2-lakh-in-the-name-of-job-offer-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda: नौकरी दिलाने के नाम पर लिपिक ने महिला से हड़पे दो लाख, पीड़िता ने जिलाधिकारी से की शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda: नौकरी दिलाने के नाम पर लिपिक ने महिला से हड़पे दो लाख, पीड़िता ने जिलाधिकारी से की शिकायत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 04 Dec 2025 06:35 PM IST
सार
Banda News: नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से दो लाख हड़पने का मामला सामने आया है। नौकरी नहीं मिली तो महिला ने जिलाधिकारी से शिकायत की।
विज्ञापन
घटना की जानकारी देती महिला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नगर पालिका में नौकरी दिलाने के नाम पर लिपिक ने महिला से दो लाख रुपये लेकर हड़प लिए। महिला ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में पेश होकर अपनी व्यथा सुनाई है। डीएम ने प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के नोनिया मोहाल की रहने वाली पूजा ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि उसने अपने पति कुलदीप की नौकरी के लिए नगर पालिका में तैनात एक लिपिक से बात की थी।
Trending Videos
लिपिक ने नौकरी दिलाने के एवज में उससे 16 अक्टूबर को नगर पालिका के बाहर पान के डिब्बे के पास दो लाख रुपये लिए थे। महिला का कहना है कि उसने अपने जेवर सुनार के यहां गिरवीं रखकर डेढ़ लाख और अपनी बहन से 50 हजार रुपये कर्ज लेकर दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी लिपिक ने 20 दिन में नौकरी और 60 हजार रुपये वेतन दिलाने की बात भी कही थी। तब से वह चक्कर लगा रही है। उधर, जिलाधिकारी ने इस प्रकरण के लिए एडीएम को मामला सौंपा था। उन्होंने नगर पालिका ईओ को यह मामला स्थानांतरण कर दिया है। अब ईओ जांच के नाम पर उसकी सुन नहीं रहे हैं। पीड़ित महिला ने दो लाख रुपये वापस दिलाए जाने की मांग की है। नगर पालिका ईओ श्रीचंद्र ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर पूरे प्रकरण की जांच चल रही है। जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।