{"_id":"68c4742c644992ebd30aca9d","slug":"bangalore-and-ahmedabad-did-not-like-the-salary-of-rs-15-thousand-banda-news-c-212-1-sknp1008-133151-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: 15 हजार के वेतन में पसंद नहीं आया बेंगलुरु और अहमदाबाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: 15 हजार के वेतन में पसंद नहीं आया बेंगलुरु और अहमदाबाद
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन

फोटो- 07 रोजगार मेले कार्यक्रम में मौजूद युवा व युवतियां। संवाद
- फोटो : mathura
विज्ञापन
बांदा। राजादेवी डिग्री कालेज में वृहद रोजगार मेला लगा। जिसमें न बीटेक व बीएड और पॉलीटेक्निक प्रशिक्षित युवक नौकरी को कतार में खड़े नजर आए। दो घंटे तक पसीना बहाने के बाद जब उनका नंबर आया तो 15 हजार वेतन और नियुक्ति बेंगलुरु और अहमदाबाद व गोवा में सुनकर पैर पीछे खिसका लिए और बिना बताएं घर लौट आए।
बीएससी, आईटीआई कर चुके पंकज बडोखर का कहना है मेले में बाहरी कंपनियां कम आईं हैं। जो आईं हैं वह रुपये कम दे रही है। बीएससी, पॉलीटेक्निक कर चुके गोविंद कहला ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि तीन माह तक 12 हजार मिलेगा और काम बेहतर रहा तो 15 हजार दिए जाएंगे। नियुक्ति पत्र 12 हजार का दे रहे हैं। इतने कम पैकेज में क्या खाएंगे और क्या बच्चों के लिए बचाएंगे। इससे भला तो यहां पर मजदूरी कर लेंगे। बीए और आईटीआई कर चुकी संगीता स्वराज कालोनी का कहना था महिलाओं के जॉब के हिसाब की कंपनियां नहीं थीं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, प्रबंधक राजादेवी डिग्री कालेज डा. प्रमोद कुमार शिवहरे, मोहित जायसवाल आदि मौजूद रहे।
-- -- --
इन कंपनियों की शिरकत
अथर्वा फाउंड्री प्रा.लि., एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, माता शक्ति आर्गेनिक एग्रीकल्चर, रिलायंस निपोन इंश्योरेंस, आमदनी प्राइवेट लिमिटेड,ब्राइट फ्यूचर, कैरियर व्रिज स्किल सॉल्यूशन, आशापुरा इंजीनियरिंग गोवा, कैरम मोबिलिटी सॉल्यूशन, एजूवेंटेज।
-- -- --
दावा: 474 को मिला जॉब
सहायक निदेशक सेवायोजन चित्रकूटधाम मंडल वकील अहमद अंसारी ने दावा किया है कि बृहद रोजगार मेले में 800 युवाओं ने प्रतिभाग किया। 474 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। आगे भी ऐसे आयोजन कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

Trending Videos
बीएससी, आईटीआई कर चुके पंकज बडोखर का कहना है मेले में बाहरी कंपनियां कम आईं हैं। जो आईं हैं वह रुपये कम दे रही है। बीएससी, पॉलीटेक्निक कर चुके गोविंद कहला ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि तीन माह तक 12 हजार मिलेगा और काम बेहतर रहा तो 15 हजार दिए जाएंगे। नियुक्ति पत्र 12 हजार का दे रहे हैं। इतने कम पैकेज में क्या खाएंगे और क्या बच्चों के लिए बचाएंगे। इससे भला तो यहां पर मजदूरी कर लेंगे। बीए और आईटीआई कर चुकी संगीता स्वराज कालोनी का कहना था महिलाओं के जॉब के हिसाब की कंपनियां नहीं थीं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, प्रबंधक राजादेवी डिग्री कालेज डा. प्रमोद कुमार शिवहरे, मोहित जायसवाल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन कंपनियों की शिरकत
अथर्वा फाउंड्री प्रा.लि., एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, माता शक्ति आर्गेनिक एग्रीकल्चर, रिलायंस निपोन इंश्योरेंस, आमदनी प्राइवेट लिमिटेड,ब्राइट फ्यूचर, कैरियर व्रिज स्किल सॉल्यूशन, आशापुरा इंजीनियरिंग गोवा, कैरम मोबिलिटी सॉल्यूशन, एजूवेंटेज।
दावा: 474 को मिला जॉब
सहायक निदेशक सेवायोजन चित्रकूटधाम मंडल वकील अहमद अंसारी ने दावा किया है कि बृहद रोजगार मेले में 800 युवाओं ने प्रतिभाग किया। 474 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। आगे भी ऐसे आयोजन कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।