{"_id":"68c5c3c9abb7e7744005a220","slug":"front-tire-of-private-mini-bus-full-of-passengers-burst-two-passengers-injured-banda-news-c-212-1-sknp1027-133226-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: सवारियों से भरी प्राइवेट मिनी बस का अगला टायर फटा, दो यात्री चोटहिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: सवारियों से भरी प्राइवेट मिनी बस का अगला टायर फटा, दो यात्री चोटहिल
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पैलानी (बांदा)। बांदा से सवारियां लेकर हमीरपुर की ओर जा रही सवारियों से भरी प्राइवेट मिनी बस का अगला टायर अचानक फट जाने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती के दलदल में जा घुसी। हादसे में एक बुजुर्ग व एक महिला घायल हुई है।
पैलानी थाना इंस्पेक्टर सुखराम सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे बांदा से सवारियां लेकर हमीरपुर जा रही प्राइवेट मिनी बस का अगला टायर कालेश्वर-पपरेंदा मार्ग पर स्थित राजकुमार बाजपेई के निजी बोर के पास फट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर खंती के दलदल में फंस गई। मिनी बस में 30 से ज्यादा सवारियां सवार थीं। हालांकि दलदल होने के चलते बड़ा हादसा नहीं हो सका। मिनी बस में सवार सरवरी (73) व महबरा गांव निवासी रुबीना (35) को चोट आई है। उनका उपचार कराया गया है। बस का टायर बदलकर उसे गतंव्य के लिए रवाना किया गया।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -

Trending Videos
पैलानी थाना इंस्पेक्टर सुखराम सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे बांदा से सवारियां लेकर हमीरपुर जा रही प्राइवेट मिनी बस का अगला टायर कालेश्वर-पपरेंदा मार्ग पर स्थित राजकुमार बाजपेई के निजी बोर के पास फट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर खंती के दलदल में फंस गई। मिनी बस में 30 से ज्यादा सवारियां सवार थीं। हालांकि दलदल होने के चलते बड़ा हादसा नहीं हो सका। मिनी बस में सवार सरवरी (73) व महबरा गांव निवासी रुबीना (35) को चोट आई है। उनका उपचार कराया गया है। बस का टायर बदलकर उसे गतंव्य के लिए रवाना किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन