{"_id":"6967de575f141ab5cb0af741","slug":"bike-collides-with-tree-player-dies-banda-news-c-12-knp1061-1393386-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: पेड़ से टकराई बाइक, खिलाड़ी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: पेड़ से टकराई बाइक, खिलाड़ी की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो- 16 मोहित सिंह। फाइल फोटो
-मटौंध थाना क्षेत्र के ग्योरा गांव के मोड़ पर हादसा
-हमीरपुर का रहने वाला था, नहीं लगाए था हेलमेट
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। मामी की तेरहवीं संस्कार से लौट रहे बाइक सवार क्रिकेट खिलाड़ी की देर रात पेड़ से टकराकर मौत हो गई। सुबह होने पर राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र के भभई गांव निवासी सुधीर सिंह ने बताया कि चचेरा भाई मोहित सिंह (33) खेती-किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता था। वह बांदा के स्वराज काॅलोनी मोहल्ले में अपने निजी मकान में रहता था। मंगलवार को वह अपनी मामी के निधन में तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए सिजवाही गांव गया था।
यहां से देर रात वह बाइक से लौट रहा था। लौटते समय ग्योरा गांव के पास बाइक सामने से आए वाहन से बचने में पेड़ से टकरा गई। हादसे में मोहित की मौत हो गई। बुधवार सुबह वहां से गुजरे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घर में पत्नी काजल हैं। पिता प्रदीप सिंह का निधन हो चुका है। थानाध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि पेड़ से टकराकर मौत हुई है। वह हेलमेट नहीं लगाए थे।
Trending Videos
-मटौंध थाना क्षेत्र के ग्योरा गांव के मोड़ पर हादसा
-हमीरपुर का रहने वाला था, नहीं लगाए था हेलमेट
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। मामी की तेरहवीं संस्कार से लौट रहे बाइक सवार क्रिकेट खिलाड़ी की देर रात पेड़ से टकराकर मौत हो गई। सुबह होने पर राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र के भभई गांव निवासी सुधीर सिंह ने बताया कि चचेरा भाई मोहित सिंह (33) खेती-किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता था। वह बांदा के स्वराज काॅलोनी मोहल्ले में अपने निजी मकान में रहता था। मंगलवार को वह अपनी मामी के निधन में तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए सिजवाही गांव गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां से देर रात वह बाइक से लौट रहा था। लौटते समय ग्योरा गांव के पास बाइक सामने से आए वाहन से बचने में पेड़ से टकरा गई। हादसे में मोहित की मौत हो गई। बुधवार सुबह वहां से गुजरे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घर में पत्नी काजल हैं। पिता प्रदीप सिंह का निधन हो चुका है। थानाध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि पेड़ से टकराकर मौत हुई है। वह हेलमेट नहीं लगाए थे।
