{"_id":"6967dfd6de9fae8e1706588f","slug":"sdrf-is-also-involved-in-the-search-for-kartiks-body-banda-news-c-212-1-bnd1018-139064-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: कार्तिक के शव की खोज में एसडीआरएफ भी जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: कार्तिक के शव की खोज में एसडीआरएफ भी जुटी
विज्ञापन
विज्ञापन
फॉलोअप
फोटो- 12 यमुना घाट पचकौरी में खडे एसडीआरएफ टीम प्रभारी शुभम सिंह व मां शारदा। संवाद
- एसडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम दो स्टीमर के साथ चला रही सर्च ऑपरेशन
- पांच जनवरी को डेढ़ वर्षीय मासूम को हत्यारोपी पिता ने यमुना में फेंक दिया था
संवाद न्यूज एजेंसी
पैलानी। थाना क्षेत्र के पचकौरी गांव में डेढ़ वर्षीय मासूम कार्तिक की हत्या के बाद यमुना नदी में फेंके गए शव की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। लखनऊ से आई 20 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम ने बुधवार सुबह से यमुना नदी में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
घटना पांच जनवरी की रात करीब साढ़े दस बजे की है। फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के धनुहा डेरा निवासी राजेंद्र निषाद अपने ससुराल पचकौरी गांव आया था। आरोप है कि उसने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे कार्तिक को, जो नाना रामसुफल के यहां अपनी मां शारदा के आंचल में सो रहा था, उठाया और गांव से करीब 200 मीटर दूर पचकौरी घाट ले जाकर कपड़े उतारने के बाद गला दबाकर यमुना नदी में फेंक दिया था।
घटना के बाद परिजन दिलीप, हिमांशु, शंकर सहित अन्य लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया था। बुधवार को एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर शुभम सिंह के नेतृत्व में दो स्टीमर लगाकर पचकौरी घाट से लेकर बेंदा घाट तक यमुना नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
अभियान में थाना प्रभारी पैलानी राजेश वर्मा और सीओ सदर राजवीर सिंह गौर भी मौजूद रहे। पचकौरी घाट पर मां शारदा, मामा शंकर निषाद, नाना रामसुफल समेत ग्रामीण यमुना की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं कि कब उन्हें मासूम का चेहरा फिर से देखने को मिलेगा। सीओ सदर राजवीर सिंह ने बताया कि यमुना नदी का बहाव तेज होने के कारण दोनों ओर स्टीमर लगाकर करीब 50 किलोमीटर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा।
Trending Videos
फोटो- 12 यमुना घाट पचकौरी में खडे एसडीआरएफ टीम प्रभारी शुभम सिंह व मां शारदा। संवाद
- एसडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम दो स्टीमर के साथ चला रही सर्च ऑपरेशन
- पांच जनवरी को डेढ़ वर्षीय मासूम को हत्यारोपी पिता ने यमुना में फेंक दिया था
संवाद न्यूज एजेंसी
पैलानी। थाना क्षेत्र के पचकौरी गांव में डेढ़ वर्षीय मासूम कार्तिक की हत्या के बाद यमुना नदी में फेंके गए शव की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। लखनऊ से आई 20 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम ने बुधवार सुबह से यमुना नदी में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
घटना पांच जनवरी की रात करीब साढ़े दस बजे की है। फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के धनुहा डेरा निवासी राजेंद्र निषाद अपने ससुराल पचकौरी गांव आया था। आरोप है कि उसने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे कार्तिक को, जो नाना रामसुफल के यहां अपनी मां शारदा के आंचल में सो रहा था, उठाया और गांव से करीब 200 मीटर दूर पचकौरी घाट ले जाकर कपड़े उतारने के बाद गला दबाकर यमुना नदी में फेंक दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद परिजन दिलीप, हिमांशु, शंकर सहित अन्य लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया था। बुधवार को एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर शुभम सिंह के नेतृत्व में दो स्टीमर लगाकर पचकौरी घाट से लेकर बेंदा घाट तक यमुना नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
अभियान में थाना प्रभारी पैलानी राजेश वर्मा और सीओ सदर राजवीर सिंह गौर भी मौजूद रहे। पचकौरी घाट पर मां शारदा, मामा शंकर निषाद, नाना रामसुफल समेत ग्रामीण यमुना की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं कि कब उन्हें मासूम का चेहरा फिर से देखने को मिलेगा। सीओ सदर राजवीर सिंह ने बताया कि यमुना नदी का बहाव तेज होने के कारण दोनों ओर स्टीमर लगाकर करीब 50 किलोमीटर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा।
