{"_id":"6930814b0ab12b81c8051f96","slug":"one-days-salary-of-16-employees-including-six-doctors-was-deducted-for-being-absent-banda-news-c-212-1-sknp1006-136964-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: गैरहाजिर छह डॉक्टराें समेत 16 कर्मियों का एक दिन का वेतन काटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: गैरहाजिर छह डॉक्टराें समेत 16 कर्मियों का एक दिन का वेतन काटा
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
जिला महिला अस्पताल में रजिस्टर चेक करतीं डीएम जे. रीभा। संवाद
विज्ञापन
बांदा। जिलाधिकारी जे. रीभा ने बुधवार को जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। यहां तैनात छह डॉक्टर, दो लैब टेक्नीशियन व आठ अन्य कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रसव के बाद नव प्रसूताओं को कम से कम 48 घंटे डॉक्टर की देखरेख में अस्पताल में रखने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी जे. रीभा बुधवार सुबह नौ बजे जिला महिला चिकित्सालय पहुंंची। यहां उन्होंने पीएनसी वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, लेबर रूम, ओपीडी का निरीक्षण कर महिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं देखीं। पीएनसी वार्ड में नव प्रसूताओं के केस शीट न मिलने व स्टाफ नर्स के अनुपस्थित मिलने पर स्टाफ नर्स का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में छह डॉक्टर, दो लैब टेक्नीशियन व आठ अन्य कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय के मेडिकल स्टाफ का ड्यूटी चार्ट तैयार करके डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करने की बात कही। इस दौरान प्रभारी सीएमएस डॉ. चारू गौतम मौजूद रहीं।
Trending Videos
जिलाधिकारी जे. रीभा बुधवार सुबह नौ बजे जिला महिला चिकित्सालय पहुंंची। यहां उन्होंने पीएनसी वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, लेबर रूम, ओपीडी का निरीक्षण कर महिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं देखीं। पीएनसी वार्ड में नव प्रसूताओं के केस शीट न मिलने व स्टाफ नर्स के अनुपस्थित मिलने पर स्टाफ नर्स का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण में छह डॉक्टर, दो लैब टेक्नीशियन व आठ अन्य कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय के मेडिकल स्टाफ का ड्यूटी चार्ट तैयार करके डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करने की बात कही। इस दौरान प्रभारी सीएमएस डॉ. चारू गौतम मौजूद रहीं।