{"_id":"69613b22192c4ecba7062aad","slug":"sp-mla-said-bjp-is-misleading-the-public-on-rifle-club-banda-news-c-212-1-bnd1018-138828-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: सपा विधायक बोले, राइफल क्लब पर जनता को गुमराह कर रहे भाजपाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: सपा विधायक बोले, राइफल क्लब पर जनता को गुमराह कर रहे भाजपाई
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:00 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। सपा विधायक विशंभर सिंह यादव ने भाजपा पर राइफल क्लब मैदान की नीलामी के मामले में जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपाई लोग हमेशा जनता को भ्रमित करते आए हैं और आज भी वही कर रहे हैं। विधायक ने सवाल उठाया कि यदि मुख्यमंत्री ने नीलामी पर अस्थायी रोक लगाई है, तो इसकी जानकारी बीडीए और जिलाधिकारी को क्यों नहीं दी गई।
विशंभर सिंह यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ खेल के मैदान को बचाने की नहीं, बल्कि जिले की धरोहर को बचाने की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत में खेल के मैदानों को उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बेचा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 20 जनवरी तक की अस्थायी रोक केवल जनता का ध्यान भटकाने और 21 जनवरी को नीलामी कराकर धरोहर को उद्योगपतियों को सौंपने की रणनीति है। विधायक ने सरकार पर किसी चहेते को मैदान देने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया।
Trending Videos
विशंभर सिंह यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ खेल के मैदान को बचाने की नहीं, बल्कि जिले की धरोहर को बचाने की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत में खेल के मैदानों को उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बेचा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि 20 जनवरी तक की अस्थायी रोक केवल जनता का ध्यान भटकाने और 21 जनवरी को नीलामी कराकर धरोहर को उद्योगपतियों को सौंपने की रणनीति है। विधायक ने सरकार पर किसी चहेते को मैदान देने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया।