{"_id":"69613a94739b76f7ed02e22e","slug":"tight-security-arrangements-at-bhuragadh-fort-for-the-fair-with-eight-cameras-monitoring-the-area-banda-news-c-212-1-bnd1017-138807-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: मेले को लेकर भूरागढ़ दुर्ग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आठ कैमरों से निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: मेले को लेकर भूरागढ़ दुर्ग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आठ कैमरों से निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Fri, 09 Jan 2026 10:57 PM IST
विज्ञापन
फोटो - 10 केन नदी व भूरागढ़ दुर्ग का निरीक्षण करते सीडीओ। संवाद
विज्ञापन
बांदा। केन नदी के किनारे स्थित ऐतिहासिक भूरागढ़ दुर्ग में दो दिवसीय मकर संक्रांति और नटबली मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इस वर्ष मेले में सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। नगर पालिका द्वारा मेले की निगरानी के लिए आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा सके।
मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अजय कुमार पांडेय ने स्वयं केन नदी और भूरागढ़ दुर्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। सीडीओ ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले के दौरान शांति और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। बांदा-महोबा राजमार्ग पर लगने वाले जाम को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही, राजमार्ग पर दुकानों और ठेलों को प्रतिबंधित करने के आदेश दिए गए हैं ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।
सफाई और शीतलहर से बचाव
मेले परिसर में सफाई कर्मियों को परिचय पत्र और निर्धारित ड्रेस पहनकर ही कार्य करने के निर्देश दिए हैं, ताकि उनकी आड़ में कोई भी अराजकतत्व किसी घटना को अंजाम न दे सके। सामुदायिक शौचालयों की स्थापना के साथ-साथ मेला परिसर में कूड़े के उठान और मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था भी की जाएगी। शीतलहर को देखते हुए, मेले के दौरान अलाव जलाने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि आगंतुकों को ठंड से राहत मिल सके।
-- -
स्टंटबाजों पर सख्त कार्रवाई
सीडीओ ने स्पष्ट किया कि मेला परिसर, केन नदी पुल के आसपास यदि कोई भी युवा स्टंट करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अजय कुमार पांडेय ने स्वयं केन नदी और भूरागढ़ दुर्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। सीडीओ ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले के दौरान शांति और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। बांदा-महोबा राजमार्ग पर लगने वाले जाम को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही, राजमार्ग पर दुकानों और ठेलों को प्रतिबंधित करने के आदेश दिए गए हैं ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सफाई और शीतलहर से बचाव
मेले परिसर में सफाई कर्मियों को परिचय पत्र और निर्धारित ड्रेस पहनकर ही कार्य करने के निर्देश दिए हैं, ताकि उनकी आड़ में कोई भी अराजकतत्व किसी घटना को अंजाम न दे सके। सामुदायिक शौचालयों की स्थापना के साथ-साथ मेला परिसर में कूड़े के उठान और मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था भी की जाएगी। शीतलहर को देखते हुए, मेले के दौरान अलाव जलाने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि आगंतुकों को ठंड से राहत मिल सके।
स्टंटबाजों पर सख्त कार्रवाई
सीडीओ ने स्पष्ट किया कि मेला परिसर, केन नदी पुल के आसपास यदि कोई भी युवा स्टंट करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।