{"_id":"68c5d5e56723a2e495077822","slug":"14-monkeys-died-panic-ensued-suspicion-of-poisoning-barabanki-news-c-315-1-brp1006-147632-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: 14 बंदरों ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप, जहर देने की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: 14 बंदरों ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप, जहर देने की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:06 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सिद्धौर। कोठी थाना क्षेत्र के अमसेरूवा और डीहा गांवों के बीच 14 बंदरों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। एक बंदर को समय पर उपचार देकर बचा लिया गया। इन बंदरों को कहीं दूसरी जगह से लाकर फेंकने का अंदेशा है। जिस इलाके में इन बंदरों के शव मिले हैं, वहां बंदर नहीं पाए जाते हैं। बंदरों के मुंह में गेहूं व मटर के दाने मिले हैं। वनदरोगा की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार देर शाम अमसेरूवा गांव की ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि खेतों के पास कुछ बंदर मृत पड़े हैं। वन विभाग की टीम को रात के अंधेरे में नौ बंदर मिले। सभी तड़प तड़प कर दम तोड़ चुके थे। अंधेरा होने के कारण विभाग की टीम वापस लौट गई। शनिवार सुबह जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पांच और बंदरों के शव मिले जबकि एक बंदर तड़प रहा था। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गंभीर हालात में मिले बंद को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजकर बाकी शवों को अपने कब्जे में लिया।
वन दरोगा सचिन पटेल ने बताया कि मृत बंदरों के मुंह के अंदर जांच करने पर गेहूं और मटर के कुछ दाने मिले। आशंका जताई जा रही है कि इन बंदरों की मौत जहर के कारण हुई है। आसपास के सभी गांवों में पूछताछ के बाद पता चला कि इस इलाके में बंदर नहीं मिलते हैं। ऐसे में अंदेशा है कि किसी ने इन्हें कहीं और से वाहन में भरकर अंधेरे में यहां लाकर छोड़ दिया हो।
वन दरोगा की तहरीर पर कोठी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोठी थाना प्रभारी अमित सिंह भदोरिया ने बताया कि गांव की ओर जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

Trending Videos
शुक्रवार देर शाम अमसेरूवा गांव की ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि खेतों के पास कुछ बंदर मृत पड़े हैं। वन विभाग की टीम को रात के अंधेरे में नौ बंदर मिले। सभी तड़प तड़प कर दम तोड़ चुके थे। अंधेरा होने के कारण विभाग की टीम वापस लौट गई। शनिवार सुबह जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पांच और बंदरों के शव मिले जबकि एक बंदर तड़प रहा था। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गंभीर हालात में मिले बंद को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजकर बाकी शवों को अपने कब्जे में लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन दरोगा सचिन पटेल ने बताया कि मृत बंदरों के मुंह के अंदर जांच करने पर गेहूं और मटर के कुछ दाने मिले। आशंका जताई जा रही है कि इन बंदरों की मौत जहर के कारण हुई है। आसपास के सभी गांवों में पूछताछ के बाद पता चला कि इस इलाके में बंदर नहीं मिलते हैं। ऐसे में अंदेशा है कि किसी ने इन्हें कहीं और से वाहन में भरकर अंधेरे में यहां लाकर छोड़ दिया हो।
वन दरोगा की तहरीर पर कोठी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोठी थाना प्रभारी अमित सिंह भदोरिया ने बताया कि गांव की ओर जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।