{"_id":"68d5931b1ac8908a8b079620","slug":"322-booked-for-creating-ruckus-and-blocking-roads-72-named-barabanki-news-c-315-1-brb1001-148443-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: हंगामा कर जाम लगाने में 322 पर मुकदमा, 72 नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: हंगामा कर जाम लगाने में 322 पर मुकदमा, 72 नामजद
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 26 Sep 2025 01:35 AM IST
सार
कोटवाधाम में संदिग्ध मृत्यु के विरोध में शव रखकर रास्ता जाम करने के मामले में पुलिस ने 322 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें 72 लोग नामजद और 250 अज्ञात हैं। पुलिस फोटो व वीडियो से अज्ञातों की पहचान कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
कोटवाधाम। खजुरी चौराहे पर मंगलवार को शव रखकर रास्ता करते हुए हंगामा करने के मामले में पुलिस ने 322 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें 72 आरोपियों को नामजद किया गया जबकि 250 अज्ञात हैं।
दरियाबाद थाना क्षेत्र के कमोली गांव निवासी सिरताज की अहमदाबाद में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। वह 13 दिन पहले सिरताज गांव के चंद्रशेखर व अरविंद पुत्रगण नौमीलाल के साथ अहमदाबाद गया था। चंद्रशेखर व अरविंद सिरताज का शव एंबुलेंस से लेकर गांव आए थे। बेटे का शव देखकर मां अर्दमुल व परिजनों ने सिरताज की मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।
जब पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही तो मृतक के परिजनों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर शव को सड़क पर रखकर करीब दो घंटे तक रास्ता जाम कर धरना प्रदर्शन किया था। पुलिस द्वारा नौमीलाल व उनके दोनों पुत्रों चंद्रशेखर व अरविंद के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद ही रास्ता जाम व प्रदर्शन खत्म हुआ था। इसी मामले में बृहस्पतिवार को उप निरीक्षक संजय गुप्ता ने रास्ता जाम कर प्रदर्शन करने के आरोप में 322 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
इसमें कमोली के हकीकत, तकसीम, केसरू, सज्जनलाल, शमीम,भानू, मगन अतुल, किशोर, राजकुमार, मनकू, लोचन, देहली, मोहब्बत अली, मन्नू, रसीदन, अहसान, अनीस, मुकीम, नकछेद, बासीर व साबिरा समेत 72 लोगों को नामजद और 250 अज्ञात को शामिल किया गया है। दरियाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि मुकदमे में दर्ज अज्ञात लोगों की पहचान फोटो व वीडियो देखकर कराई जा रही है। पहचान के बाद मुकदमे में नाम बढ़ाए जाएंगे।
Trending Videos
दरियाबाद थाना क्षेत्र के कमोली गांव निवासी सिरताज की अहमदाबाद में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। वह 13 दिन पहले सिरताज गांव के चंद्रशेखर व अरविंद पुत्रगण नौमीलाल के साथ अहमदाबाद गया था। चंद्रशेखर व अरविंद सिरताज का शव एंबुलेंस से लेकर गांव आए थे। बेटे का शव देखकर मां अर्दमुल व परिजनों ने सिरताज की मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही तो मृतक के परिजनों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर शव को सड़क पर रखकर करीब दो घंटे तक रास्ता जाम कर धरना प्रदर्शन किया था। पुलिस द्वारा नौमीलाल व उनके दोनों पुत्रों चंद्रशेखर व अरविंद के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद ही रास्ता जाम व प्रदर्शन खत्म हुआ था। इसी मामले में बृहस्पतिवार को उप निरीक्षक संजय गुप्ता ने रास्ता जाम कर प्रदर्शन करने के आरोप में 322 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
इसमें कमोली के हकीकत, तकसीम, केसरू, सज्जनलाल, शमीम,भानू, मगन अतुल, किशोर, राजकुमार, मनकू, लोचन, देहली, मोहब्बत अली, मन्नू, रसीदन, अहसान, अनीस, मुकीम, नकछेद, बासीर व साबिरा समेत 72 लोगों को नामजद और 250 अज्ञात को शामिल किया गया है। दरियाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि मुकदमे में दर्ज अज्ञात लोगों की पहचान फोटो व वीडियो देखकर कराई जा रही है। पहचान के बाद मुकदमे में नाम बढ़ाए जाएंगे।