{"_id":"696a18d0084339663607797a","slug":"body-of-businessman-found-hanging-from-noose-in-tin-shed-in-barabanki-young-man-died-who-injured-in-accident-2026-01-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: टिनशेड में फंदे से लटका मिला व्यवसायी का शव, हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: टिनशेड में फंदे से लटका मिला व्यवसायी का शव, हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम
अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 16 Jan 2026 04:24 PM IST
विज्ञापन
सार
बाराबंकी में व्यवसायी का शव टिनशेड में फंदे से लटका मिला। वहीं, हादसे में घायल युवक ने दम तोड़ दिया। आगे पढ़ें पूरी खबर...
anuj crime
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के बाराबंकी में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। एक जगह व्यवसायी का शव टिनशेड में फंदे से लटका मिला, तो दूसरी घटना में हादसे में घायल युवक की सांसें टूट गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
Trending Videos
घटना रामनगर कोतवाली इलाके के किशुनपुर गांव की है। गांव निवासी रामप्रताप उर्फ पिंटू (44) रामनगर तहसील में एक अधिवक्ता चेंबर के मुंशी थे। बुधवार शाम वह तहसील से कामकाज निपटाने के बाद वापस घर जा रहे थे। किशुनपुर मोड़ के पास उनकी बाइक एक दूसरी बाइक से टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हें पहले सीएचसी, फिर जिला अस्पताल और फिर केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बृहस्पतिवार शाम इलाज के दौरान रामप्रताप की मौत हो गई। मृतक के दो बच्चे हैं। कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
टिनशेड में फंदे से लटका मिला व्यवसायी का शव
घटना सफदरगंज थाना इलाके के बजहा गांव की है। गांव निवासी कुलदीप वर्मा (40) की गांव में ही चौराहे पर बाइक पार्ट्स की दुकान है। परिजनों के अनुसार, बृहस्पतिवार रात करीब 9 बजे वह दुकान बंद करक घर पहुंचे। इसके बाद खेत की ओर चले गए।शुक्रवार सुबह पत्नी सीमा देवी मवेशियों को चारा देने खेत पहुंची थी। वहां सबमर्सिबल पंप के पास बने टिनशेड में बांस से रस्सी के सहारे कुलदीप का शव लटका देखा। यह दृश्य देखकर वह बदहवास होकर चीखने लगीं। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक के पुत्र घनश्याम ने बताया कि पिता ने किसी प्रकार की परेशानी या तनाव की जानकारी परिवार से साझा नहीं की थी। थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की घटना लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। जांच की जा रही है।
